मैक्सिको में मारा गया यूरोप का मोस्ट वांटेड ड्रग तस्कर, गैंगवॉर ने ली जान

Must Read

Europe Most Wanted Criminal : यूरोप के मोस्ट वांटेड अपराधियों में शामिल ड्रग तस्कर मार्को एबेन मैक्सिको में मारा जा चुका है. उसकी हत्या कर दी गई है. एक अधिकारी ने शुक्रवार (14 फरवरी) को इस बात की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि गुरुवार (11 फरवरी) को राजधानी मैक्सिको सिटी से करीब 25 किलोमीटर दूर एक कस्बे एटिजापन डी जारागज में उसे गोली मार दी गई.

अधिकारी ने AFP से नाम न छापने की शर्त पर बताया कि एक्सपर्ट्स ने एबेन की पहचान और मौत की पुष्टि की है. बता दें कि 32 साल का मार्को एबेन एक बार पहले सजा से बचने के लिए कथित तौर पर मरने का नाटक कर चुका था और इसके बाद वो बचकर निकल गया था.

एबेन को सुनाई गई थी 7 साल की सजा

यूरोप की कानून प्रवर्तन एजेंसी यूरोपोल ने ड्रग तस्कर मार्को एबेन को यूरोप का मोस्ट वांटेड भगोड़ों की लिस्ट में शामिल किया हुआ था. एबेन पर ब्राजील से लेकर नीदरलैंड तक ड्रग्स तस्करी करने का आरोप था. वहीं, यूरोपोल ने अपनी वेबसाइट पर बताया कि उसे अक्टूबर 2020 में 7 साल की जेल की सजा सुनाई गई थी. एबेन ने इस सजा और गिरफ्तारी से बचने के लिए पिछले साल सिनालोआ कार्टेल के दो गुटों के बीच चल रही गैंगवॉर में अपनी मौत का नाटक किया था.

हालांकि, उस दौरान उसकी मौत का कोई प्रमाण नहीं मिला था. उस वक्त सिर्फ एबेन की एक कथित प्रेमिका ने शव को देखने का दावा किया था. यूरोपोल के मुताबिक, 2014 और 2015 के बीच मार्को एबेन और उसके साथियों ने मिलकर 400 किलोग्राम कोकीन की तस्करी की थी. इतनी बड़ी मात्रा में तस्करी के लिए मार्को ने अनानास से भरे ट्रक का इस्तेमाल किया था.

सिनालाओ कार्टेल के सत्ता संघर्ष में था शामिल

सिनालाओ में हिंसा की शुरुआत पिछले साल जुलाई महीने के अंत में हुई थी, जब कार्टेल के को-फाउंडर इस्माइल एल मेयो जाम्बाडा को अमेरिका में अचानक गिरफ्तार कर लिया गया था. जिसके बाद इस गुट के भीतर कार्टेल की सत्ता हासिल करने के लिए अंदरूनी संघर्ष शुरू हो गया. वहीं, स्थानीय मीडिया ने ड्रग्स तस्कर मार्को एबेन पर एक गुट से रिश्ता रखने का आरोप लगाया गया था.

world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -