Last Updated:February 15, 2025, 15:01 IST
Earthquake News Today: अमेरिका के कैलिफोर्निया में 3.7 तीव्रता का भूकंप आया. इससे मालिबू, थाउजेंड ओक्स और ऑक्सनार्ड में झटके महसूस हुए. भूकंप का केंद्र मालिबू से 11 किमी उत्तर पश्चिम में था.
अमेरिका में फिर भूकंप के जोरदार झटके महसूस हुए हैं.
हाइलाइट्स
- कैलिफोर्निया में 3.7 तीव्रता का भूकंप आया.
- मालिबू, थाउजेंड ओक्स और ऑक्सनार्ड में झटके महसूस हुए.
- भूकंप का केंद्र मालिबू से 11 किमी उत्तर पश्चिम में था.
Earthquake News Today: हर दिन कहीं न कहीं भूकंप आता ही है. कभी तिब्बत तो कभी इंडोनेशिया तो कभी अफगानिस्तान. आज अमेरिका में धरती कांपी है. अमेरिका के कैलिफोर्निया में भूकंप के झटके महसूस हुए हैं. शनिवार को कैलिफोर्निया में 3.7 तीव्रता का भूकंप आया. तीव्रता भले ही कम थी, मगर इसने लोगों को डरा दिया. मालिबू, थाउजेंड ओक्स और ऑक्सनार्ड में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए. डरे-सहमे लोग इधर-ऊधर भागने लगे.
कैलिफोर्निया में लोकल टाइम के मुताबिक, शुक्रवार शाम को यानी वैलेंटाइन डे वाले 3.7 तीव्रता का भूकंप आया. यूनाइटेड स्टेट्स जियोलॉजिकल सर्वे (USGS) के अनुसार, वेलेंटाइन डे पर लोकल समय रात लगभग 11:44 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए. भूकंप का केंद्र मालिबू से 11 किलोमीटर उत्तर पश्चिम में 15.3 किलोमीटर की गहराई में था. इससे एक दिन पहले भी कैलिफोर्निया में कई झटके महसूस किए गए थे.
थाउजेंड ओक्स, ऑक्सनार्ड, सिमी वैली और वेंचुरा में झटके महसूस किए गए और लॉस एंजिल्स में कुछ निवासियों ने भी झटके लगने की सूचना दी. यह अभी तक स्पष्ट नहीं है कि भूकंप से कोई नुकसान हुआ है या नहीं. इस भूकंप को लेकर सोशल मीडिया पर लोग अलग-अलग तरह से अपना रिएक्शन दे रहे हैं. एक लोकल सोशल मीडिया यूजर ने भूकंप के झटके पर लिखा,’यह 3.7 तीव्रता का था. क्या अगला 10.0 है? जिस तरह से 2025 चल रहा है, अप्रत्याशित की अपेक्षा करें.’
एक अन्य यूजर ने लिखा कि ठीक-ठाक झटका था. मुझे नहीं पता कि मैं घर में अकेला कैसे था, जिसने इसे महसूस किया. अभी भी इसे अपने पैरों में महसूस कर रहा हूं. एक यूजर ने लिखा कि जिस तरह से धरती डोल रही है, लगता है कहीं कोई तबाही के संकेत तो नहीं.
इससे पहेल कैलिफोर्निया का बे एरिया गुरुवार को कई भूकंपों से हिल गया था. सबसे तेज झटका हेवर्ड के पास आया, जो ओकलैंड से लगभग 20 मील दक्षिण-पूर्व में स्थानीय समयानुसार दोपहर 1:59 बजे आया. अल्मेडा काउंटी में भूकंप की शुरुआती तीव्रता 3.7 थी, जो सैन फ़्रांसिस्को की सीमा में है. यह 4.3 मील की गहराई में आया. इसके अलावा, आस-पास के क्षेत्रों में 3.3, 3.2 और 2.7 की तीव्रता वाले अन्य भूकंप दर्ज किए गए. किसी के हताहत होने या नुकसान की कोई खबर नहीं है.
Delhi,Delhi,Delhi
February 15, 2025, 14:50 IST
12531 KM दूर कांपी धरती, भूकंप से हिलने लगे लोग, कहीं तबाही के संकेत तो नहीं
world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig
English News