अब फिर एक्‍सप्रेसवे पर 100 किलोमीटर की स्‍पीड से दौड़ सकेंगे वाहन

Must Read

Last Updated:February 15, 2025, 12:34 ISTNoida Expressway Speed Limit- दिसंबर 2024 में ट्रैफिक पुलिस ने कोहरे को देखते हुए एक्‍सप्रेसवे सहित कई सड़कों पर वाहनों की गति सीमा घटा दी थी. कल से लागू हो जाएगी नई गति सीमा. हाइलाइट्सनोएडा एक्सप्रेसवे पर फिर से 100 किमी/घंटा की स्पीड लिमिट होगी.भारी वाहनों के लिए स्पीड लिमिट 80 किमी/घंटा होगी.16 फरवरी से पुरानी गति सीमा बहाल की जाएगी.नई दिल्‍ली. यमुना एक्‍सप्रेसवे सहित नोएडा के छह प्रमुख मार्गों पर अब वाहन अपनी पुरानी रफ्तार से चल सकेंगे. सर्दी में कोहरे की वजह से सड़क दुर्घटनाओं की आशंकाओं को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने 15 दिसंबर को वाहनों की स्‍पीड लिमिट घटाई थी. अब कल यानी 16 फरवरी से पुरानी गति सीमा को बहाल कर दिया जाएगा. सर्दियों में घने कोहरे की वजह से दृश्यता बेहद कम हो जाती है. जिस कारण एक्सीडेंट की संभावना बहुत ज्यादा बढ़ जाती है. इन्हीं हादसों को कम करने के लिए गाड़ियों की स्पीड कम करने का फैसला लिया गया था.

एक्सप्रेसवे पर रविवार से चार पहिया वाहन 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकेंगे, जो दिसंबर में घटाकर 75 किमी प्रतिघंटा की गई थी. भारी वाहन के लिए गति सीमा 80 किलोमीटर प्रतिघंटा हो जाएगी, जिसे 15 दिसंबर को 60 किलोमीटर प्रति घंटा की गई थी. इसी तरह एमपी टू स्थित एलिवेटेड रोड पर हल्के वाहनों के लिए गति सीमा 50 किलोमीटर, भारी वाहनों के लिए 40 किलोमीटर प्रति घंटा कर दी गई थी, जिसे अब फिर से बढ़ा दिया गया है.

एक्‍सप्रेसवे प्रबंधन ने की पुष्टिएक्सप्रेसवे के वरिष्ठ प्रबंधक जेके शर्मा ने बताया कि 16 फरवरी से गति सीमा को छोड़कर अन्य सभी व्यवस्था जारी रहेगी. पहले की तरह हल्के वाहन की स्पीड 100 किलोमीटर प्रति घंटा और भारी वाहन की स्पीड 80 किलोमीटर प्रति घंटा हो जाएगी, जो कि 15 दिसंबर 2024 से 75 किलोमीटर और 60 किलोमीटर प्रति घंटा हो गई थी.

इन सड़कों पर भी बहाल होगी पुरानी स्‍पीड लिमिटएक्‍सप्रेसवे के अलावा मास्टर प्लान रोड नंबर-1 (डीएनडी टोल प्लाजा से सेक्टर-57 चौराहा), मास्टर प्लान रोड नंबर-2 (सेक्टर-18 से सेक्टर-60 अंडरपास), मास्टर प्लान रोड नंबर-3 (कालिंदी कुंज से सेक्टर-122), रोड नंबर-6 (सेक्टर-62 मॉडल टाउन गोलचक्कर से सेक्टर-71 अंडरपास) और डीएससी (दादरी-सूरजपुर-छलेरा) रोड पर भी 15 दिसंबर से पूर्व में लागू स्‍पीड लिमिड फिर से बहाल हो जाएगी. अब तक इन सड़कों पर 60 किलोमीटर प्रतिघंटा है जो रविवार को 80 किलोमीटर प्रति घंटा हो जाएगी.
Location :New Delhi,New Delhi,DelhiFirst Published :February 15, 2025, 12:34 ISThomebusinessअब फिर एक्‍सप्रेसवे पर 100 किलोमीटर की स्‍पीड से दौड़ सकेंगे वाहन

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -