टैरिफ पर ताव दिखा रहे थे डोनाल्ड ट्रंप, PM मोदी ने भी सीना तानकर समझा दिया ‘जैसे को तैसा’ वाला जवाब

Must Read

Last Updated:February 14, 2025, 08:55 IST

PM Modi US Visit: पीएम मोदी अभी अमेरिका में हैं. उनकी व्हाइट हाउस में डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात हुई. इसमें भारत-अमेरिका दोस्ती, टैरिफ और खालिस्तानियों पर चर्चा हुई. ट्रंप ने तहव्वुर राणा के प्रत्यर्पण की घोषणा क…और पढ़ें

PM Modi US Visit: ट्रंप ने कहा कि पीएम मोदी मुझसे बेहतर नेगोशिएट कर सकते हैं.

हाइलाइट्स

  • पीएम मोदी ने ट्रंप को टैरिफ पर इशारों में जवाब दिया.
  • ट्रंप ने भारत को एफ-35 स्टील्थ फाइटर देने का ऐलान किया.
  • तहव्वुर राणा के प्रत्यर्पण की घोषणा की गई.

PM Modi US Visit: पीएम नरेंद्र मोदी अमेरिका दौरे पर हैं. अमेरिका में उनकी मुलाकात डोनाल्ड ट्रंप से हुई. करीब 4 घंटे तक पीएम मोदी व्हाइट हाउस में रहे. डोनाल्ड ट्रंप और मोदी ने भारत-अमेरिका की दोस्ती को बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा की. पीएम मोदी के अमेरिका दौरे का भारत को फायदा मिल गया. तहव्वुर राणा के प्रत्यर्पण को लेकर सबके सामने ट्रंप ने ऐलान कर दिया. इतना ही नहीं, मोदी के सामने ट्रंप ने खालिस्तानियों पर नकेल कसने की भी बात कह दी. डोनाल्ड ट्रंप ने मोदी की जमकर तारीफ की और महान नेता बताया. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी उनसे बेहतर नेगोशिएटर हैं. ज्वाइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस में ट्रंप ने ऐलान किया कि अमेरिका भारत को एफ-35 स्टील्थ फाइटर देगा. जब मोदी की बोलने की बारी आई तो उन्होंने इशारों-इशारों में अमेरिका को समझा दिया. हम जैसे को तैसा वाला जवाब देने से पीछे नहीं हटेंगे. अगर ट्रंप के लिए उनका अमेरिका सबसे पहले है तो पीएम मोदी के लिए भी भारत सबसे पहले है.

दरअसल, व्हाइट हाउस में शुक्रवार तड़के पीएम मोदी और डोनाल्ड ट्रंप की ज्वाइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई. इस दौरान ट्रंप ने कई ऐलान किए. उन्होंने टैरिफ पर अमेरिका की मंशा साफ कर दी. इस के बाद जब पीएम मोदी को अपनी बात रखने का मौका मिला तो उन्होंने मौके पर चौका जड़ दिया.उन्होंने सीना तानकर इशारों-इशारों में समझा दिया कि भारत भी अमेरिका को जैसे को तैसा वाला जवाब देगा. पीएम मोदी ने कहा कि जैसे राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के लिए अमेरिका का हित सर्वोपरि है, हमारे लिए भी भारत का हित सर्वोपरि है. उन्होंने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति जिस तरह से अमेरिकी हितों को सबसे पहले रखते हैं, वह भारत के हितों को भी प्राथमिकता देते हैं.

मोदी ने इशारों में समझा दिया
हालांकि, पीएम मोदी ने डायरेक्ट टैरिफ का जिक्र तो नहीं किया, मगर सामरिक मामलों के जानकारों का कहना है कि पीएम मोदी का इशारा वही था. इसकी वजह है कि डोनाल्ड ट्रंप ने पीएम मोदी के सामने ही भारत में टैरिफ का जिक्र किया था. पीएम मोदी ने अमेरिका की धरती से ही इशारा कर दिया कि भारत इनसे डरने वाला नहीं है. भारत को जो सही लगेगा, वही करेगा. वह किसी दबाव में नहीं आएगा. यहां जानना जरूरी है कि रूस से तेल खरीदने पर भी अमेरिका ने भारत पर बहुत दबाव डाला था. तब भी भारत ने अपना स्टैंड ही लिया था.

ट्रंप ने क्या ताव दिखाया
अब सवाल है कि ट्रंप ने टैरिफ पर क्या ताव दिखाया. उन्होंने कहा था कि भारत में टैरिफ बहुत ज्यादा है. ट्रंप ने भारत के ऊंचे टैरिफ की आलोचना की. उन्होंने याद दिलाया कि कैसे हैवी इम्पोर्ट ड्यूटी की वजह से हार्ले-डेविडसन को भारतीय बाजार में आने के लिए संघर्ष करना पड़ा था. एक सवाल के जवाब में भारत में टैरिफ का जिक्र करते हुए राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि हमें बराबरी का मुकाबला चाहिए. भारत जो भी टैरिफ लगाएगा, हम उन पर भी वही शुल्क लगाएंगे. डोनाल्ड ट्रंप ने साफ कर दिया है कि जब पारस्परिक टैरिफ की बात आती है तो किसी को छूट नहीं मिलेगी.

ट्रंप ने मोदी की तारीफ भी की
हालांकि, व्हाइट हाउस में संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान डोनाल्ड ट्रंप ने पीएम मोदी को महान नेता बताया और जमकर तारीफ की. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जब पूछा गया कि डोनाल्ड ट्रंप और पीएम मोदी में से कौन टफ नेगोशिएटर है तो अमेरिकी राष्ट्रपति ने सरेंडर कर दिया. उन्होंने साफ कहा कि वह (पीएम मोदी) मुझसे कहीं ज्यादा टफ नेगोशिएयर हैं और मुझसे कहीं बेहतर वार्ताकार भी हैं. इसमें कोई मुकाबला ही नहीं है.वहीं, ट्रंप ने भारत को तहव्वुर राणा के प्रत्यर्पण की घोषणा करके एक और बड़ी खुशखबरी दी.

homeworld

टैरिफ पर ताव दिखा रहे थे ट्रंप, मोदी ने भी समझा दिया ‘जैसे को तैसा’ वाला जवाब

world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -