हर कोई कई तरह के डाइट से जुड़े अलग-अलग प्रैक्टिस करते हैं ताकि वह एक हेल्दी रूटीन को फॉलो करें. ऐसी ही एक पुरानी प्रथा है जिसने हाल के दिनों में काफ़ी लोकप्रियता हासिल की है, वह है हर सुबह गर्म पानी में घी डालकर पीना. जो भारत में चिकित्सा की पारंपरिक प्रणाली है और माना जाता है कि इसके कई स्वास्थ्य लाभ हैं. आइए हम आपको कुछ कारण बताते हैं कि आपको अपनी सेहत के लिए सुबह गर्म पानी के साथ घी क्यों पीना चाहिए? इसके बारे में भी विस्तार से बताते हैं.
क्या खाली पेट घी वाला पानी स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद होता है? आप सुबह खाली पेट एक गिलास गर्म पानी में एक चम्मच घी डालकर पी सकते हैं. कुछ लोग इसे रात में भी पीना पसंद करते हैं. आयुर्वेद के हिसाब से गर्म पानी में घी डालकर पीने से आपको कई सारे स्वास्थ्य लाभ होते हैं.
पाचन में सुधार करता है
घी, शुद्ध मक्खन जिसमें से दूध के ठोस पदार्थ निकाल दिए गए हों. घी में फैटी एसिड हाई लेवल में होता है. ये फैट आसानी से पचने योग्य होने के लिए जाने जाते हैं और पाचन प्रक्रिया को उत्तेजित करने में मदद कर सकते हैं. गर्म पानी के साथ मिश्रित होने पर, घी पाचन तंत्र के लिए एक स्नेहक के रूप में कार्य कर सकता है. जिससे पाचन सुचारू रूप से होता है और पाचन संबंधी परेशानी की संभावना कम हो जाती है.
जानें इसके इस्तेमाल करने का तरीका
सबसे पहले सुबह उठकर एक गिलास गुनगुना पानी लें उसमें एक चम्मच देसी घी मिलाकर पी लें. इसे पीने से कब्ज की समस्या से निजात मिलेगा साथ ही पाचन भी बेहतर होता है. सिर्फ इतना ही नहीं आपको त्वचा के ग्लो में भी फर्क दिखने लगेगा.
गुनगुने पानी में घी डालकर पीने के फायदे
कब्ज की समस्या से निजात
जिन लोगों को अक्सर कब्ज की शिकायत होती है उन्हें तो गुनगुने पानी में देसी घी मिलाकर जरूर पीना चाहिए. इससे बड़ी और छोटी दोनों आंत की ड्राईनेस खत्म होती है.और पाचन क्रिया बेहतर होता है.
आंखों के लिए है फायदेमंद
देसी घी आंखों, स्किन, पेट और बाल सभी के लिए काफी अच्छा होता है. यह कूलिंग एजेंट की तरह काम करता है. देसी घी में ओमेगा-3 होता है जो आंखों की रोशनी बढ़ाने का काम करती है. आई ड्राईनेस को भी कम करता है. इसलिए गुनगुने पानी में पीने से फायदा मिलता है.
त्वचा के लिए होता है अच्छा
देसी घी पीने से ग्लोइंग स्किन होता है. आपकी स्किन की ड्राईनेस अंदर से कम करती है. गुनगुने पानी में घी डालकर पीने से आंत अंदर से साफ होती है. साथ ही साथ बॉडी में जमा टॉक्सिक बाहर निकलता है. जिसके कारण स्किन ग्लो करता है.
यह भी पढ़ें: किडनी खराब होने पर रात के वक्त शरीर पर दिखते हैं ये लक्षण
कोल्ड और कफ की समस्या से निजात
रोजाना खाली पेट गुनगुना पानी में घी मिलाकर पीने से सर्दियों में होने वाले कोल्ड-कफ की समस्या से निजात मिलता है. देसी घी और गर्म पानी साथ में मिलकर नाक, गले और छाती में होने वाले इंफेक्शन को दूर करता है. साथ ही साथ शरीर को गर्म रखने का भी काम करता है.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
यह भी पढ़ें: ‘मुझे जीना ही नहीं है अब…’ दीपिका पादुकोण ने छात्रों को सुनाई अपने डिप्रेशन की कहानी
lifestyle, hindi lifestyle news, hindi news, hindi news today, latest hindi news, hindi news, hindi news today,
English News