Last Updated:February 15, 2025, 09:18 ISTElon Musk Openai Acquisition – ओपनएआई के सीईओ सैम ऑल्टमैन और मस्क के बीच वर्षों से टकराव जारी है. सोमवार को ऑल्टमैन ने एलन मस्क के प्रस्ताव को “नो थैंक यू” कहकर ठुकरा दिया. इसके जवाब में मस्क ने उन्हें “धोखेबाज…और पढ़ेंएलन मस्क और ओपनएआई के बीच विवाद गहराता जा रहा है.हाइलाइट्सएलन मस्क ने ओपनएआई के अधिग्रहण का दिया था प्रस्ताव. सैम ऑल्टमैन ने एलन मस्क के प्रस्ताव को ठुकराया था. अब कंपनी बोर्ड ने भी साफ कर दिया की ओपनएआई बिकाऊ नहीं है. नई दिल्ली. टेस्ला और एक्स के मालिक एलन मस्क की आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस स्टार्टअप ओपनएआई को खरीदने की हसरत पूरी होती नहीं दिख रही है. ओपनएआई बोर्ड ने शुक्रवार को एलन मस्क के $97.4 बिलियन (8.4 लाख करोड़ रुपये) के अधिग्रहण प्रस्ताव को ठुकरा दिया. कंपनी ने ने कहा, “ओपनएआई बिक्री के लिए नहीं है.” भविष्य में भी इस तरह के किसी भी प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया जाएगा. एलन मस्क पनएआई के सह-संस्थापक रहे हैं. लेकिन बाद में वे कंपनी से अलग हो गए थे.
एलन मस्क ओपनएआई को लाभकारी बनाने के पक्ष में नहीं हैं. उनका मानना है कि ओपनएआई को पूंजी जुटाने और एआई की प्रतिस्पर्धा में आगे बढ़ने की आवश्यकता नहीं होनी चाहिए. लेकिन ओपनएआई ने उनके प्रस्ताव को पूरी तरह नकार दिया. ओपनएआई ने अपने आधिकारिक एक्स (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट पर कहा, “ओपनएआई बिक्री के लिए नहीं है और बोर्ड ने सर्वसम्मति से मस्क के प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया है. हमारा कोई भी पुनर्गठन कंपनी के गैर-लाभकारी संगठन और मिशन को मजबूत करेगा ताकि एजीआई (आर्टिफिशियल जनरल इंटेलिजेंस) का लाभ पूरी मानवता को मिल सके.”
मस्क के वकील का आरोप मस्क के वकील मार्क टोबेरॉफ ने कहा कि ओपनएआई अपने लाभकारी उद्यम का निजी स्वामित्व बेचने की योजना बना रहा है, जिससे कुछ बोर्ड सदस्य व्यक्तिगत लाभ उठा सकते हैं. पिछले साल दिसंबर में, ओपनएआई ने अपनी संरचना को पुनर्गठित करने की योजना बनाई थी. कंपनी का कहना था कि यह एक “पब्लिक बेनिफिट कॉरपोरेशन” बनाएगी ताकि अधिक पूंजी जुटाई जा सके और गैर-लाभकारी प्रतिबंधों को हटाया जा सके.
ऑल्टमैन-मस्क की पुरानी तनातनीओपनएआई के सीईओ सैम ऑल्टमैन और मस्क के बीच वर्षों से टकराव जारी है. सोमवार को ऑल्टमैन ने एलन मस्क के प्रस्ताव को “नो थैंक यू” कहकर ठुकरा दिया. इसके जवाब में मस्क ने उन्हें “धोखेबाज” करार दे दिया. बुधवार को मस्क के वकीलों ने अदालत में दस्तावेज दाखिल कर कहा कि यदि ओपनएआई अपनी लाभकारी इकाई बनाने की योजना छोड़ देता है तो उनकी बोली वापस ले ली जाएगी.
बोर्ड का सख्त जवाबओपनएआई बोर्ड ने शुक्रवार को मस्क के वकीलों को पत्र भेजते हुए कहा, “दो दिन पहले आपने प्रस्ताव में नई शर्तें जोड़कर अदालत में एक याचिका दायर की थी. इससे स्पष्ट हो गया कि आपकी तथाकथित ‘बोली’ वास्तव में कोई वास्तविक बोली नहीं है.” इस पत्र पर ओपनएआई के वकील विलियम सविट के हस्ताक्षर थे.
मस्क ने ओपनएआई पर मुकदमा किया है 2019 में मस्क के ओपनएआई छोड़ने के बाद कंपनी ने एक लाभकारी शाखा बनाई जिसने अरबों डॉलर की फंडिंग जुटाई. मस्क ने आरोप लगाया कि ओपनएआई ने अपने मूल मिशन को भुला दिया है और लाभ को सार्वजनिक भलाई से ऊपर रख दिया है. अगस्त 2023 में, मस्क ने ऑल्टमैन और ओपनएआई पर अनुबंध उल्लंघन का मुकदमा दायर किया. नवंबर 2023 में मस्क ने ओपनएआई को पूरी तरह लाभकारी बनने से रोकने के लिए अदालत से हस्तक्षेप की मांग की.
Location :New Delhi,New Delhi,DelhiFirst Published :February 15, 2025, 09:18 ISThomebusinessनोट फॉर सेल… ओपनएआई ने डोनाल्ड ट्रंप के खासमखास को दिया करारा जवाब
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News