सैलून में बाल कटवाते हुए दूसरों की कौन सी बीमारी हो सकती है ट्रांसफर?

Must Read

Disease from Salons : बाल और दाढ़ी को स्टाइलिश लुक देने के चक्कर में कहीं आप सैलून से बीमारियां तो घर नहीं ला रहे हैं. दरअसल, सैलून में कई तरह के इन्फेक्शन और बीमारियों का खतरा रहता है. जिसे लेकर अगर सावधानी न बरती जाए तो परेशानियां बढ़जाती हैं. हालांकि, सैलून में साफ-सफाई का खास ध्यान रखा जाता है, लेकिन एक ही चीज का  कई लोगों पर इस्तेमाल संक्रमण को बढ़ावा देसकता है. ऐसे में चलिए जानते हैं सैलून (Salons) में बाल कटवाते हुए दूसरों की कौन सी बीमारी ट्रांसफर हो सकती है…

1. फंगल इंफेक्शन (Barber Itch)

सैलून में बाल कटवाने के बाद अगर सावधानी न बरती जाए तो गाल और दाढ़ी में फंगल इन्फेक्शन या दाद की समस्याएं हो सकती हैं. इससे स्किन पर चकत्ते भी निकल सकते हैं. इस समस्या को टीनिया बार्बी (Tinea Barbae) या Barber’s itch कहते हैं. 

यह समस्या सैलून में इस्तेमाल होने वाली चीजों की सही तरह साफ-सफाई  न होने से होता है. जैसे- कंघी या उस्तरा, कैंची को डिसइन्फेक्ट न किया जाए तो दाढ़ी और सिर में खुजली हो सकती है.  टीनिया बार्बी फॉलिकुलिटिस रोग का ही एक प्रकार है, जो संक्रमित औजारों के उपयोग से भी हो सकता है.

यह भी पढ़ें : ठंडे पानी में तैरने से नहीं पड़ेंगे बीमार बल्कि स्ट्रांग होगी इम्युनिटी

2. फॉलिकुलिटिस (Folliculitis)

फॉलिकुलिटिस बालों के फोलिकल में बैक्टीरियल इंफेक्शन की वजह से होती है. इसमें बालों के रोम में फुंसी जैसे दाने हो जाते हैं. सैलून में इस्तेमाल होने वाली कैंची, रेजर या कंघी की सही साफ-सफाई न होने से इसका खतरा रहता है.

3. टीनिया कैपिटिस  (Tinea Capitis)

4. इम्पेटिगो (Impetigo)

इम्पेटिगो भी बैक्टीरियल इंफेक्शन है, जो स्टैफ या स्ट्रेप बैक्टीरिया के कारण होता है. आमतौर पर यह समस्या स्किन पर संक्रमित कपड़े या तौलिये के इस्तेमाल से हो सकती है. ये समस्या दाढ़ी और गलों पर ज्यादा देखने को मिलती है. सैलून में संक्रमित तौलिये या कपड़े के इस्तेमाल से इसका खतरा ज्यादा रहता है.

5. टिटनेस (Tetanus)

टिटनेस बैक्टीरिया से फैलने वाला एक इंफेक्शन है, जो खतरनाक हो सकता है. जब भी सैलून जाए तो वहां लोहे के उपकरण पर ध्यान दें कि कहीं उसमें जंग तो नहीं लगी है, क्योंकि इससे दाढ़ी बनवाते समय टिटनेस का खतरा हो सकता है.

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

यह भी पढ़ें: ‘मुझे जीना ही नहीं है अब…’ दीपिका पादुकोण ने छात्रों को सुनाई अपने डिप्रेशन की कहानी

 

Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

Calculate The Age Through Age Calculator

lifestyle, hindi lifestyle news, hindi news, hindi news today, latest hindi news, hindi news, hindi news today,

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -