PM Modi US Visit : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार (भारतीय समयानुसार शुक्रवार रात 2:30 बजे) के व्हाइट हाउस में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के दौरान उन्हें अपनी हस्ताक्षर की हुई फोटोबुक ‘आवर जर्नी टुगेदर’ भेंट में दी. दोनों देश के नेता गुरुवार को व्हाइट हाउस में व्यापार, रक्षा और द्विपक्षीय साझेदारियों को लेकर व्यापक रूप से चर्चा की.
इस फोटोबुक में डोनाल्ड ट्रंप के पहले राष्ट्रपति कार्यकाल के दौरान महत्वपूर्ण आयोजन और समारोहों की तस्वीरों को शामिल किया गया है. इसमें सितंबर 2019 में प्रधानमंत्री मोदी के अमेरिका की द्विपक्षीय यात्रा के दौरान ‘हाउडी मोदी’ समारोह की तस्वीरें भी शामिल हैं.
राष्ट्रपति ट्रंप ने ओवल ऑफिस में पीएम मोदी का किया स्वागत
अमेरिकी समयानुसार गुरुवार की शाम को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने व्हाइट हाउस के ओवल ऑफिस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गरमजोशी के साथ गले लगाकर स्वागत किया. इसके बाद दोनों नेता द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा के लिए बैठ गए. इसके बाद संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान राष्ट्रपति ट्रंप ने भारतीय नेता के लिए किताब पर खुद हस्ताक्षर किए और उसमें लिखा, “मिस्टर प्राइम मिनिस्टर, यू आर ग्रेट (श्रीमान प्रधानमंत्री, आप महान हैं).”
हस्ताक्षर करने के बाद ट्रंप ने किताब को पलटकर प्रधानमंत्री को 2020 में राष्ट्रपति ट्रंप की भारत यात्रा के दौरान ‘नमस्ते ट्रंप रैली’ की तस्वीरों को दिखाया. इसमें एक तस्वीर में राष्ट्रपति ट्रंप अमेरिका की फर्स्ट लेडी मेलानिया ट्रंप के साथ ताजमहल के सामने खड़े दिखाई दिए.
राष्टपति ट्रंप ने मीडिया से क्या कहा?
राष्ट्रपति ट्रंप ने मीडिया से कहा, “भारत के प्रधानमंत्री का यहां आना मेरे लिए सम्मान की बात है. वह काफी लंबे समय से मेरे बहुत अच्छे दोस्त हैं. हमने एक मजबूत रिश्ता कायम किया था और अपने 4 साल के कार्यकाल के दौरान उस रिश्ते को बरकरार रखा.”
अपने बेहतर संबंधों के बावजूद, ट्रंप ने भारत के हाई टैरिफ को लेकर चिंता जाहिर की. उन्होंने कहा, “हम भारत के साथ एक समान व्यवहार करते हैं. जैसा शुल्क भारत हम पर लगाता है, हम भी वैसा ही शुल्क भारत पर लगाते हैं.” हालांकि, इस द्विपक्षीय बातचीत के दौरान दोनों देशों के नेताओं ने इन विवादों के खत्म करने के लिए और व्यापार चर्चाएं करने पर सहमति जताई है.
world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig
English News