1 अप्रैल से फ्री होगा यह AI टूल, अभी खर्च करने पड़ते हैं हर महीने 700 रुपये से ज्यादा – India TV Hindi

Must Read

Image Source : फाइल फोटो
सर्च इंजन कंपनी ने एआई टूल को फ्री करने का लिया फैसला।

पिछले करीब एक साल में टेक्नोलॉजी सेक्टर में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की जमकर चर्चा हुई है। दुनिया भर के तमाम देश और टेक कंपनियां तेजी से एआई पर फोकस कर रही हैं। अब तो कई जगहों पर प्रोफेशनल तौर पर भी एआई का इस्तेमाल किया जा रहा है। अगर आप भी एआई टूल का इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। अगर आप अभी तक एआई टूल के लिए हर महीने पैसे खर्च कर रहे थे तो अब आपके पैसे बचने वाले हैं। आप फ्री में एआई टूल को इस्तेमाल कर सकेंगे।

1 अप्रैल से फ्री एआई की सुविधा

आपको बता दें कि Ernie एक काफी पॉपुलर चाइनीज एआई टूल है। इसको इस्तेमाल करने के लिए मंथली सब्सक्रिप्शन लेना पड़ता है। पेड होने की वजह से कई लोग इसका इस्तेमाल नहीं कर पा रहे थे। लेकिन, अब यह टेंशन खत्म होने वाली है। Ernie 1 अप्रैल से यूजर्स के लिए पूरी तरह से फ्री होने जा रहा है।

सर्च इंजन Baidu की तरफ से यह जानकारी दी गई है कि वह 1 अप्रैल से एआई टूल Ernie को फ्री करने जा रहा है। कंपनी ने अपने वीचैट पोस्ट के जरिए बताया कि Ernie की फ्री सर्विस डेस्कटॉप और मोबाइल दोनों ही तरह के यूजर्स के लिए रहेगी। कंपनी के मुताबिक लगातार बेहतर होती टेक्नोलॉजी और कम लागत की वजह से यह फैसला लिया गया है।

Ernie 4.0 देगा ChatGPT को टक्कर

आपको बता दें कि सर्च इंजन Baidu उन कंपनियों में शामिल थी जिन्होंने साल 2022 में ओपनएआई के ChatGPT लॉन्च होने के बाद AI में निवेश किया था। लेकिन उस समय Baidu ने Ernie LLM मॉडल को पूरी तरह से अपनाया नहीं था। अब कंपनी का कहना है कि उनका नया Ernie 4.0 मॉडल ऐसे फीचर्स से लैस है जो GPT-4 को कड़ी टक्कर देता है।  

tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -