Agency:News18HindiLast Updated:February 13, 2025, 20:07 ISTअडानी ग्रीन एनर्जी (Adani Green Energy) ने श्रीलंका में अपने 3800 करोड़ रुपये के विंड एनर्जी प्रोजेक्ट से हटने का फैसला किया है. हालांकि कंपनी ने कहा कि इस मामले पर फिर से बातचीत के लिए निगोशिएशन कमेटी और प्रोज…और पढ़ेंअडानी ने 3800 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट से हाथ खींचेनई दिल्ली. अडानी ग्रुप की कंपनी अडानी ग्रीन एनर्जी (Adani Green Energy) ने श्रीलंका में 442 मिलियन डॉलर (करीब 3800 करोड़ रुपये) के विंड पावर प्रोजेक्ट से हाथ खींच लिया है. अडानी ग्रीन एनर्जी पिछले 2 सालों से श्रीलंका के मान्नार और पूनेर्यन में दो 484 मेगावाट (MW) के रिन्यूएबल एनर्जी विंड फार्म बनाने के लिए सीलोन इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड (CEB) और सरकारी विभागों के साथ लंबी बातचीत कर रही थी.
इस प्रोजेक्ट में एडिशनल 220 किलोवोल्ट (kV) और 400 kV ट्रांसमिशन नेटवर्क का विस्तार शामिल था, ताकि श्रीलंका के दक्षिणी हिस्से में बिजली पहुंचाई जा सके. अडानी ग्रीन एनर्जी ने कहा कि अब तक उसने प्रीडेवलपमेंट एक्टिविटी पर लगभग 5 मिलियन डॉलर खर्च किए हैं. कंपनी ने बताया कि उसके अधिकारी कोलंबो में सीईबी और श्रीलंकाई मंत्रालय के अधिकारियों के साथ बातचीत कर रहे हैं.
अडानी ग्रीन एनर्जी ने कहा कि इस मामले पर फिर से बातचीत के लिए निगोशिएशन कमेटी (CANC) और प्रोजेक्ट कमेटी (PC) बनाई जाएगी. कंपनी ने कहा, “हम श्रीलंका की सॉवरेनिटी और उसके फैसलों का सम्मान करते हैं, इसलिए हम इस प्रोजेक्ट से सम्मानपूर्वक हट रहे हैं.”
अडानी ग्रीन एनर्जी और अडानी पावर के शेयरों में गिरावटश्रीलंका बिजली प्रोजेक्ट से हटने की खबर के बाद अडानी ग्रीन एनर्जी के शेयरों में गिरावट देखी गई. यह शेयर बीएसई पर 0.42 फीसदी की गिरावट के साथ 913.20 रुपये के लेवल पर बंद हुआ. वहीं, अडानी पावर के शेयर 0.56 फीसदी 498.80 रुपये के लेवल पर बंद हुआ.
अडानी की बिजली से फिर जगमगाएगा बांग्लादेश!इस बीच अडानी पावर के लिए राहत भरी खबर है. दरअसल, बांग्लादेश ने अडानी पावर से पूरी बिजली सप्लाई करने को कहा है. बांग्लादेश में उछल-पुथल के बाद से अडानी पावर पेमेंट बकाये के चलते केवल आधी ही बिजली सप्लाई कर रही थी. बता दें कि साल 2017 में अडानी पावर और बांग्लादेश पावर डेवलपमेंट बोर्ड (BPDB) के बीच एक पावर परचेज एग्रीमेंट (PPA) हुआ था. समझौते के तहत अडानी पावर को अपने झारखंड स्थित गोड्डा पावर प्लांट से 25 साल तक बांग्लादेश को 1,496 मेगावाट बिजली देनी है. यह प्रोजेक्ट जून 2023 में शुरू हुआ था.
Location :New Delhi,DelhiFirst Published :February 13, 2025, 20:04 ISThomebusinessअडानी ने श्रीलंका में पावर प्रोजेक्ट से पिंड छुड़ाया, जानिए डिटेल
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News