Last Updated:February 13, 2025, 14:33 ISTWho is S. Naren : स्मॉल और मिडकैप के निवेशकों को हाल में चेतावनी जारी करके चर्चा में आए एस नरेन को म्यूचुअल फंड बाजार का दिग्गज खिलाड़ी माना जाता है. शेयर बाजार के निवेशक हैं तो आपके मन में भी सवाल उठ रहा हो…और पढ़ेंशंकरन नरेन आईसीआईसीआई म्यूचुअल फंड के सीआईओ हैं.हाइलाइट्सशंकरन नरेन ICICI प्रूडेंशियल AMC के CIO हैं.नरेन ने मिड और स्मॉल कैप निवेशकों को चेतावनी दी.नरेन को 2023 में बेस्ट CIO का पुरस्कार मिला.नई दिल्ली. शेयर बाजार को लेकर वैसे तो सभी के अपने-अपने अनुमान होते हैं, लेकिन एक शख्स ऐसा है जिनकी हर बात निवेशकों के लिए पत्थर की लकीर जैसी रहती है. हम बात कर रहे हैं एस नरेन यानी शंकरन नरेन की, जिनकी बातें शेयर बाजार से जुड़े निवेशकों के लिए किसी वरदान से कम नहीं रहती हैं. जो भी निवेशक सही समय पर उनकी बातें मान लेते हैं, उन्हें न सिर्फ जोखिम से बचने का मौका मिलता है, बल्कि बाजार से पैसे बनाने का भी अवसर मिल जाता है.
शंकरन नरेन (Sankaran Naren) एक वेटरन इन्वेस्टर होने के साथ देश के सबसे बड़े म्यूचुअल फंड हाउस में से एक आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल एएमसी के चीफ इन्वेस्टमेंट ऑफिसर (CIO) भी हैं. हाल में उन्होंने मिड कैप और स्मॉल कैप में निवेश करने वाले निवेशकों को भी बाजार से आगाह रहने की सलाह दी थी. उन्होंने कहा था कि इन सेक्शन में हाल में ही गिरावट आ रही है और इसे लेकर पहले ही आगाह किया जा चुका है.
क्या है उनकी क्वालिफिकेशननरेन ने शेयर बाजार और एसेट मैनेजमेंट की फील्ड में आने से पहले आईआईटी चेन्नई से बीटेक की डिग्री ली थी, जबकि आईआईएम कोलकाता से एमबीएफ (फाइनेंस) की डिग्री ली है. इसके बाद Refco Sify Securities India Pvt. Ltd. में काम किया और फिर HDFC Securities Ltd और Yoha Securities में भी एसेट मैनेजमेंट के तौर पर काम किया. फिलहाल वह ICICI Prudential AMC के सीईओ हैं.
म्यूचुअल फंड में शानदार कामनरेन ने अपने शानदार करियर के दौरान हाइब्रिड म्यूचुअल फंड जैसे बैलेंस्ड एडवांटेज फंड्स और मल्टी-एसेट फंड्स के निर्माण में बड़ी भूमिका निभाई है. एसेट एलोकेशन में उनकी विशेषज्ञता ने उन्हें उद्योग का विशेषज्ञ बना दिया है और उनके विचार निवेशकों और पेशेवरों द्वारा बहुत मांगे जाते हैं. वित्तीय सेवाओं के क्षेत्र में नरेन की यात्रा करीब 30 साल शुरू हुई थी, जिसमें उन्होंने निवेश बैंकिंग, फंड प्रबंधन, इक्विटी रिसर्च और स्टॉक ब्रोकिंग ऑपरेशंस जैसे क्षेत्र में भूमिका निभाई है. उनके व्यापक अनुभव ने उन्हें वित्तीय बाजारों की जटिलताओं की गहरी समझ दी है, जिससे वे कई लोगों के लिए एक विश्वसनीय सलाहकार और मार्गदर्शक बन गए हैं.
कई पुरस्कार भी जीतेबतौर फंड मैनेजर के रूप में नरेन ने लंबे समय में लगातार महत्वपूर्ण रिटर्न दिए हैं, जिससे उन्हें भारत के म्यूचुअल फंड और पूंजी बाजार निवेश विशेषज्ञ के रूप में व्यापक पहचान मिली है. उनके दूरदर्शी नेतृत्व और रणनीतिक कुशलता ने उन्हें उद्योग के अग्रणी स्थान पर पहुंचा दिया है और कई पुरस्कार व सम्मान भी दिलाए. उनकी पुस्तकों को भी काफी सम्मान मिला और 2023 में एशिया एसेट मैनेजमेंट-बेस्ट ऑफ द बेस्ट अवार्ड्स में साल के बेस्ट सीआईओ का पुरस्कार मिला. इतना ही नहीं नरेन एम्फी में इक्विटी सीआईओ की समिति के सदस्य भी हैं.
नरेन की 11 अचूक बातें
निवेश करना एक ऐसा क्षेत्र नहीं है जहां कोई गलती न हो.
सबसे महत्वपूर्ण निर्णय यह नहीं है कि क्या खरीदना है.
नाम के चक्कर में अक्सर हम नुकसान वाले स्टॉक उठा लेते हैं.
यह पहचानना कि आप निवेश चक्र में कहां हैं, एक कला है.
बाजार की अत्यधिक स्थितियों का लाभ उठाएं.
संरचनात्मक निवेश में पैसा कमाया जा सकता है.
पार्ट टाइम निवेशकों के पास बहुत कुछ होता है.
मूल्य निवेश की एक विपरीत धारा और कैलकुलेटर का मेल भर है.
अपने प्रदर्शन को मापने का हमेशा समय होता है.
पुरस्कार उन लोगों को मिलते हैं जो धैर्यपूर्वक एक अव्यवस्थित बाजार में तर्कसंगत बने रहते हैं.
निवेश करना केवल अंकगणित नहीं है.
Location :New Delhi,DelhiFirst Published :February 13, 2025, 14:33 ISThomebusinessकौन हैं शंकरन नरेन, निवेशकों के लिए पत्थर की लकीर है जिनकी सलाह
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News