Last Updated:February 13, 2025, 10:06 IST
Indian Railways ticket train cancele News- रेलवे बोर्ड के ईडीआईपी दिलीप कुमार बताते हैं कि रिजर्वेशन कराते समय ट्रेन के किराया के अलावा रिजर्वेशन चार्जेस, सुफरफास्ट चार्जेस और जीएसटी भी लेता है. जब आप टिकट क…और पढ़ेंभारतीय रेलवे का यह नियम ज्यादातर लोगों को नहीं होगा पता.नई दिल्ली. ट्रेन से सफर करने के लिए रिजर्वेशन कराने वालों में 20 फीसदी लोग ऐसे होते हैं जो बाद में टिकट कैंसिल करा देते हैं और उनके अकाउंट में पैसे वापस आ जाते हैं. लेकिन ज्यादातर लोगों को पता नहीं होता है कि टिकट कैंसिल चार्ज के अलावा अन्य कुछ चार्ज भी होते हैं, जो रेलवे यात्रियों से रिजर्वेशन कराते समय लेता है लेकिन कैंलिस कराते समय वापस नहीं करता है. ये कौन से चार्जेस होते हैं, आइए जानें-
रेलवे बोर्ड के एग्जक्यूटिव डायरेक्टर इनफॉरमेशन एंड पब्लिसिटी दिलीप कुमार बताते हैं कि रिजर्वेशन कराते समय ट्रेन के किराया के अलावा रिजर्वेशन चार्जेस, सुफरफास्ट चार्जेस और जीएसटी भी लेता है. जब आप टिकट कैंसिल कराते हैं तो क्लास के अनुसार तय चार्जेस आप द्वारा दी गयी राशि से काट लेता है, साथ ही रिजर्वेशन चार्जेस और जीएसटी वापस नहीं किया जाता है. इसके अलावा सुपरफास्ट चार्जेस भी लिया जाता है.
टिकट कैंसिल के चार्जेस
यदि एक आरएसी / वेटिंग टिकट कैंसिल किया जाता है तो कैंसिल चार्जः 60 रुपये प्रति यात्री चार्ज किया जायगा. यदि कन्फमर्ड टिकट ट्रेन जाने के 48 घंटे से पहले कैंसिल कराते हैं तो कैंसिल चार्ज 240 रुपए एसी/एकिजक्यूटिव चेयर कार, 200 रुपए एसी 2 टायर, 180 रुपए एसी 3 टायर, 120 रुपए स्लीपर क्लास और 60 रु सेकेंड क्लास पर प्रति यात्री चार्ज प्रति व्यक्ति लिया जाता है.
क्लास के अनुसार रिजर्वेशन चार्ज
क्लास के अनुसार रिजर्वेशन चार्ज अलग-अलग लिए जाते हैं. सेकेंड क्लास में 15 रुपये, स्लीपर में 20 रुपये, एसी चेयरकार, एसी इकोनामी और एसी थर्ड में 40 रुपये, एसी सेकेंड में 50 रुपये और एसी फर्स्ट और एग्जीक्यूटिव क्लास में 60 रुपये लिए जाते हैं. अगर आपने से फर्स्ट एसी से रिजर्वेशन कराया है और कैंसिल करते हैं तो 60 रुपये और जीएसटी वापस नहीं होगा. भारतीय रेलवे यह चार्ज आपसे सुविधा के बदले लेता है. इसके अलावा कैंसिलेशन चार्ज भी आपकी राशि से काटा जाता है.
सबअर्बन ट्रेन में भी सबअर्बन चार्ज
सामान्य ट्रेनों के अलावा सबअर्बन और लोकल में अगर आप रिजर्वेशन कराते हैं तो आपसे रिजर्वेशन चार्ज लिया जाता है. सेकेंड क्लास में 15 रुपये, स्लीपर क्लास में 20 रुपये और फर्स्ट क्लास में 50 रुपये चुकाना होता है.
Location :New Delhi,DelhiFirst Published :February 13, 2025, 10:06 ISThomebusinessट्रेन का टिकट कैंसिल करा रहे हैं तो जान लें, कौन से चार्जेस वापस होंगे
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News