Racial Abuse with Indian Woman in Britain : ब्रिटेन की एक ट्रेन में कथित तौर पर नस्लीय दुर्व्यवहार का एक और मामला सामने आया है. इस मामले में एक नशे में धुत शख्स पर 26 साल की भारतीय मूल की महिला के साथ क्रूरतापूर्ण व्यवहार करने का आरोप है. ब्रिटेन में हुई इस घटना से सार्वजनिक स्थानों पर हेट स्पीच को लेकर चिंताएं बढ़ा दी है.
उल्लेखनीय है कि यह घटना रविवार (9 फरवरी) को उस समय घटी जब महिला ट्रेन के माध्यम से लंदन से मैनचेस्टर जा रही थीं. अपनी यात्रा के दौरान महिला ने एक सहयात्री के साथ अनौपचारिक बातचीत करते हुए अप्रवासियों का समर्थन करने वाले एक संगठन के साथ अपने काम का जिक्र किया. इस बीच ऐसा लगता है कि इन दोनों की बातचीत से एक अन्य यात्री भड़क गया. यह शख्स ट्रेन में एक कैन से शराब पी रहा था और भारतीय मूल की महिला पर नस्लीय टिप्पणी करने लगा.
ब्रिटेन के औपनिवेशक अतीत का कर रहा था गुनगान
घटना के एक वीडियो में वह शख्स भारतीय मूल की महिला और अन्य यात्रियों पर नस्लवादी टिप्पणी करते हुए नजर आया. हालांकि, उस वीडियो को बाद में हटा दिया गया. वह इंग्लैंड के औपनिवेशिक अतीत के बारे में शेखी बघार रहा था. उसने कहा, “आप इंग्लैंड में हैं और आप कुछ दावा कर रहे हैं. यदि आप कुछ दावा नहीं कर रहे होते तो आप इंग्लैंड में नहीं होते. अंग्रेजों ने दुनिया पर विजय प्राप्त की और इसे आपको वापस दे दिया. हमने भारत पर विजय प्राप्त की, हम इसे नहीं चाहते थे, हमने इसे आपको वापस दे दिया.”
भारतीय मूल की महिला ने घटना के बारे में क्या कहा?
भारतीय मूल की महिला ने उस घटना को याद करते हुए कहा, “उस व्यक्ति ने ‘अप्रवासी’ शब्द सुना और उसकी तुरंत गुस्से और आक्रमकता के साथ प्रतिक्रिया दी. यह बहुत ही परेशान करने वाला था. मुझे लगा कि उसने जो कहा वह गलत था. यह एक पागलपन भरी स्थिति थी. मैंने अपनी सुरक्षा के लिए इसका वीडियो रिकॉर्ड कर लिया.”
वीडियो को पोस्ट करने के बाद महिला को सोशल मीडिया पर अपशब्दों और गालियों की बौछार का सामना करना पड़ा. उन्होंने कहा, “इस एक वीडियो से मुझे जितनी नफरत मिली है, वह पागलपन है. ऐसे अपशब्द कहे गए, जिनके बारे में मुझे पता भी नहीं था.” उन्होंने कहा, “हिंसक बयानबाजी और नफरत भरी बातें अब सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इतनी आसानी से फैल सकती हैं. मैं इस देश में रंगीन लोगों के अधिकारों के बारे में गहराई से सोचती हूं और मुझे लगता है कि हम पीछे हट रहे हैं.”
महिला ने ब्रिटिश ट्रांसपोर्ट पुलिस से की घटना की शिकायत
भारतीय मूल की महिला ने इस घटना की रिपोर्ट ब्रिटिश ट्रांसपोर्ट पुलिस (बीटीपी) को दी है. उन्होंने अपनी विरासत पर गर्व व्यक्त करते हुए कहा, “भारतीय होना, एक अप्रवासी की बेटी होना, अपने इतिहास और विरासत से जुड़े रहना एक वरदान है. मैं अपने लिए और रंगीन लोगों के लिए खड़ी होती हूं और मैं सभी का पूरा समर्थन करती हूं.”
पहले भी हो चुकी है ऐसी घटना
यह घटना अवंती वेस्ट कोस्ट ट्रेन में एक अन्य नस्लवादी टकराव के कुछ ही दिनों बाद हुई, जहां एक महिला ने नेशनल हेल्थ सर्विस (एनएचएस) के डेंटिस्ट से कहा था कि ‘अपने देश वापस जाओ.’ घटना के एक वीडियो में महिला एनएचएस डेंटिस्ट पर नस्लवादी टिप्पणी करते हुए नजर आई. महिला साथी यात्री को मोरक्को या ट्यूनीशिया वापस जाने के लिए कह रही थी.
यह भी पढे़ेंः तुर्की के खलीफा एर्दोगन की सरकार के गिरने की महिला ज्योतिषी ने की भविष्यवाणी, अब उसके साथ जो हुआ पढ़िए
world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig
English News