रूस-यूक्रेन युद्ध विराम, एक-दूसरे के देशों का दौरा… जानें ट्रंप और पुतिन के बीच क्या हुई बात

Must Read

Donald Trump Talk With Vladimir Putin: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से फोन पर बातचीत की है. इस बात की जानकारी उन्होंने बुधवार (12 फरवरी, 2025) को दी. डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि उन्होंने यूक्रेन में युद्ध खत्म करने के लिए तत्काल बातचीत शुरू करने को लेकर बात की. इसके साथ ही एक-दूसरे के देशों का दौरान करने पर भी सहमति जताई है.

ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक पोस्ट में कहा, “हमने अपनी-अपनी टीमों के बीच तत्काल वार्ता शुरू करने पर सहमति जताई है और हम यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की को फोन करके उन्हें वार्ता के बारे में सूचित करेंगे, जो मैं अभी करूंगा.” क्रेमलिन ने कहा कि पुतिन और ट्रंप ने टेलीफोन पर लगभग डेढ़ घंटे तक बात की और दोनों ने मिलने पर सहमति जताई.

‘अब नहीं जानी चाहिए और लोगों की जान’

ट्रंप लंबे समय से कहते आए हैं कि वह यूक्रेन में युद्ध को जल्द से जल्द खत्म कर देंगे. उन्होंने आगे कहा, ‘हम एक दूसरे के देशों का दौरा करने सहित बहुत नजदीकी से मिलकर काम करने पर सहमत हुए हैं. मैंने विदेश मंत्री मार्को रुबियो, सीआईए के निदेशक जॉन रैटक्लिफ, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार माइकल वाल्ट्ज और राजदूत के साथ-साथ विशेष दूत स्टीव विटकॉफ से वार्ता का नेतृत्व करने को कहा है, जो मुझे दृढ़ता से लगता है कि सफल होगी. युद्ध में लाखों लोग मारे गए हैं जो मेरे राष्ट्रपति होने पर नहीं होता, लेकिन यह हुआ, इसलिए इसे खत्म होना चाहिए. अब और लोगों की जान नहीं जानी चाहिए!’

डोनाल्ड ट्रंप ने व्लादिमीर पुतिन को कहा- थैंक यू

उन्होंने कहा, ‘मैं राष्ट्रपति पुतिन को इस कॉल के संबंध में उनके समय और प्रयास के लिए और मार्क फोगेल की रिहाई के लिए, धन्यवाद देना चाहता हूं और उनका व्यक्तिगत रूप से अभिवादन किया. मुझे विश्वास है कि यह प्रयास एक सफल निष्कर्ष की ओर ले जाएगा, उम्मीद है कि जल्द ही!’

world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -