पीएम मोदी से मिलने से पहले ट्रंप ने पुत‍िन को लगाया फोन, यूक्रेन संकट खत्‍म करने पर डेढ़ घंटे बात, समझें इशारा

Must Read

Last Updated:February 12, 2025, 23:34 IST

Trump Putin Talk: प्रधानमंत्री मोदी के वाशिंगटन पहुंचने से पहले ट्रंप और पुतिन ने यूक्रेन युद्ध खत्म करने पर लंबी बातचीत की. ट्रंप ने वार्ता प्रक्रिया शुरू करने की घोषणा की और पुतिन ने सहमति जताई.

अमेर‍िकी राष्‍ट्रपत‍ि डोनाल्‍ड ट्रंप और रूस के राष्‍ट्रपत‍ि पुत‍िन.

हाइलाइट्स

  • यूक्रेन युद्ध शुरू होने के बाद पहली बार ट्रंप और पु‍त‍िन के बीच बातचीत हुई.
  • ट्रंप ने विदेश मंत्री मार्को रूबियो को वार्ता करने के ल‍िए जिम्‍मेदारी सौंपी.
  • व्‍लाद‍िमीर पुत‍िन ने अमेर‍िकी राष्‍ट्रपत‍ि ट्रंप को मास्‍को आने का न्‍योता भी द‍िया.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वाश‍िंंगटन पहुंचने से पहले एक बड़ा घटनाक्रम हुआ है. अमेर‍िकी राष्‍ट्रपत‍ि डोनाल्‍ड ट्रंप ने रूस के राष्‍ट्रपत‍ि व्‍लाद‍िमीर पुत‍िन से फोन पर डेढ़ घंटे बात की है. दोनों नेताओं के बीच यूक्रेन युद्ध खत्‍म करने पर बात हुई. पुत‍िन से बातचीत के बाद ट्रंप ने कहा क‍ि यूक्रेन में शांत‍ि के ल‍िए वार्ता प्रक्रिया शुरू होगी. पुत‍िन भी चाहते हैं क‍ि एक भी जान अब न जाए. हम इसके ल‍िए कोश‍िश शुरू करने जा रहे हैं. पु‍त‍िन ने भी इस पर तुरंत बातचीत शुरू करने की सहमत‍ि जताई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार सुबह वाशिंगटन पहुंचने वाले हैं. वहां उनकी राष्‍ट्रपत‍ि ट्रंप से मुलाकात होनी है.

ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म ट्रुथ पर लिखा, पुत‍िन और मैंने इस बात पर सहमत‍ि जताई है क‍ि रूस यूक्रेन युद्ध तुरंत रुकना चाह‍िए. पुत‍िन भी इस जंग में हो रही लाखों मौतों को रोकना चाहते हैं. साथ मिलकर काम करना चाहते हैं. हमने तय क‍िया है क‍ि हमारी टीमें तुरंत बातचीत शुरू करेंगी. मैं इसकी जानकारी अभी यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोद‍िमिर जेलेंस्की को देने जा रहा हूं.

वार्ताकारों की टीम भी बनाई
ट्रंप ने कहा, मैंने एक टीम बनाई है, जो वार्ता प्रक्रिया का नेतृत्‍व करेगी. इसकी अध्‍यक्षता विदेश मंत्री मार्को रुबियो करेंगे. बातचीत में पुतिन ने ट्रंप को मॉस्को आने का निमंत्रण दिया. क्रेमलिन के प्रवक्ता ने बताया क‍ि ट्रंप और पुतिन के बीच लगभग डेढ़ घंटे तक बातचीत हुई है. रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, फरवरी 2022 में यूक्रेन पर हमले के बाद ट्रंप और पुत‍िन के बीच यह पहली बातचीत है.

रूस से रिश्तों पर लंबी बात
रूसी समाचार एजेंसी तास की रिपोर्ट के मुताबिक, पुत‍िन से बातचीत में मिड‍िल ईस्‍ट, यूक्रेन और अमेर‍िका के साथ रूस के रिश्तों को लेकर लंबी चर्चा हुई. इसके साथ कही अमेर‍िका और रूस के बीच कैद‍ियों को रिहा करने पर भी चर्चा की गई. पुत‍िन ने ट्रंप के साथ रिश्ता बढ़ाने की बात कही. पुतिन और ट्रंप ने व्यक्तिगत संपर्क जारी रखने पर भी सहमति जताई, जिसमें आमने-सामने बैठक की व्यवस्था भी शामिल है.

homeworld

PM मोदी से मिलने से पहले ट्रंप ने पुत‍िन को लगाया फोन,यूक्रेन पर डेढ़ घंटे बात

global politics, world politics, politics news, hindi news, latest hindi news, hindi news today, latest hindi news, oxbig, oxbig news, oxbig news network, oxbig news hindi, hindi oxbig, oxbig hindi

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -