Ranveer Allahbadia: सोशल मीडिया ने आज के समय में कई लोगों को फेम और पैसा दोनों दिया है. ऐसे ही एक सफल डिजिटल एंटरप्रेन्योर हैं Ranveer Allahbadia, जिन्हें लोग BeerBiceps के नाम से भी जानते हैं. यूट्यूब, इंस्टाग्राम और पॉडकास्ट के जरिए उन्होंने एक बड़ी ऑडियंस बनाई है और अब हर महीने लाखों-करोड़ों रुपये की कमाई कर रहे हैं.
कौन हैं Ranveer Allahbadia?
रणवीर अल्लाहबादिया एक यूट्यूबर, कंटेंट क्रिएटर और मोटिवेशनल स्पीकर हैं. उन्होंने 2015 में अपना यूट्यूब चैनल BeerBiceps शुरू किया था, जहां वे फिटनेस, सेल्फ-इम्प्रूवमेंट और एंटरप्रेन्योरशिप से जुड़ी जानकारी देते हैं. धीरे-धीरे उन्होंने अपने कंटेंट की रेंज बढ़ाई और The Ranveer Show नाम से एक पॉडकास्ट भी शुरू किया, जहां वे बिजनेसमैन, बॉलीवुड सेलेब्रिटीज और अन्य सफल लोगों का इंटरव्यू लेते हैं.
हर महीने कितनी कमाई करते हैं?
रणवीर अल्लाहबादिया की कमाई कई सोर्स से होती है, जिसमें यूट्यूब, स्पॉन्सरशिप, ब्रांड डील्स, पॉडकास्ट और उनकी डिजिटल मार्केटिंग कंपनी शामिल है. रणवीर के BeerBiceps चैनल पर 7+ मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं, और उनके हिंदी चैनल Ranveer Allahbadia Hindi पर भी अच्छी खासी ऑडियंस है. एक रिपोर्ट के मुताबिक, उनके यूट्यूब चैनल से हर महीने 10-20 लाख रुपये तक की कमाई होती है.
वे कई बड़े ब्रांड्स जैसे Zomato, Cred, Myprotein और अन्य कंपनियों के साथ काम करते हैं, जिससे वे हर महीने ₹30-₹50 लाख तक कमा सकते हैं. The Ranveer Show भारत का सबसे बड़ा पॉडकास्ट में से एक है, जिसे Spotify और अन्य प्लेटफॉर्म से रेवेन्यू मिलता है. इस प्लेटफॉर्म से वे 10-15 लाख रुपये प्रति माह कमा सकते हैं. रणवीर ने Monk Entertainment नाम की डिजिटल मार्केटिंग कंपनी भी शुरू की है, जो कई इन्फ्लुएंसर्स और ब्रांड्स के साथ काम करती है. इस कंपनी से भी उनकी मासिक इनकम लाखों में होती है.
कुल मासिक कमाई
सभी सोर्स को मिलाकर रणवीर अल्लाहबादिया की मासिक कमाई लगभग 60 लाख से 1 करोड़ रुपये तक होती है. उनकी कमाई हर महीने अलग-अलग हो सकती है, लेकिन डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर उनकी पकड़ को देखते हुए यह लगातार बढ़ रही है.
जल्द एंट्री मारेगा Vivo का नया स्मार्टफोन! 6500mAh की दमदार बैटरी से होगा लैस, जानें डिटेल्स
tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network
English News