‘हम भी करेंगे भारत के हवाई क्षेत्र का इस्तेमाल’, पाक से होकर गुजरे पीएम मोदी तो क्या बोली जनता

Must Read

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार (10 फरवरी, 2025) को फ्रांस गए थे. पाकिस्तानी मीडिया का कहना है कि फ्रांस की यात्रा के दौरान पीएम मोदी का विमान पाकिस्तान से होकर गुजरा था और 46 मिनट वह पाकिस्तान के एयर स्पेस में था. पाक मीडिया में चल रही इन चर्चाओं पर कुछ पाकिस्तानियों का कहना है कि इससे लोगों को आपत्ति नहीं होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि हर चीज में नेगेटिविटी नहीं ढूंढनी चाहिए, पॉजिटिव साइड भी देखनी चाहिए. उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ने पर पाकिस्तान को भी भारतीय हवाई क्षेत्र का इस्तेमाल करना चाहिए.

एआरवाई न्यूज के अनुसार अफगानिस्तान का हवाई क्षेत्र बंद होने के कारण पीएम मोदी को पाकिस्तान के हवाई क्षेत्र से होकर गुजरना पड़ा.

पाकिस्तानी यूट्यूबर सोहेब चौधरी ने इस मुद्दे पर पाकिस्तान की आवाम से बात की. एक पाकिस्तान ने कहा कि सबसे पहली बात तो ये है कि पाकिस्तान में क्यों इस पर तूफान खड़ा किया जा रहा है कि कि पीएम मोदी पाकिस्तानी एयर स्पेस होकर क्यों गए. उन्होंने कहा कि अगर वह हमारे देश से होकर गए हैं तो हमें भी फायदा लेना चाहिए, डिस्कस करना चाहिए और पॉजिटिव चीजें देखनी चाहिए, लेकिन पाकिस्तानी नेगेटिव पॉइंट पकड़कर बैठ जाते हैं.

पाकिस्तानी ने कहा कि हमें भी इंडिया की एयर स्पेस का इस्तेमाल करना चाहिए. पहली बात तो ये है कि पाकिस्तानी सरकार को इस बात की जानकारी थी कि भारत के प्रधानमंत्री हमारे देश का एयर स्पेस यूज करके चले गए हैं. पाकिस्तान के सारे अधिकारियों को पता था और पीएम मोदी अप्रूवल लेकर गए हैं.

पाकिस्तानी शख्स ने कहा कि हमारी बांग्लादेश के साथ बड़ी अच्छी अंडरस्टेंडिंग  हो रही है. वैसी इंडिया के साथ भी होनी चाहिए और हमारे मुल्क के सियासतदारों को पब्लिक को ये बात बतानी चाहिए. हमारे जैसे बांग्लादेश के साथ संबंध बेहतर हुए वैसे इंडिया के साथ भी बेहतर करने चाहिए. उन्होंने कहा कि अगर हमें भी जरूरत पड़ी तो हमें भी इंडिया के एयर स्पेस का यूज करने के लिए उनसे बातचीत करनी चाहिए. 

पाकिस्तानी शख्स ने आगे कहा, ‘आपको पहले भी पता है कि अमेरिका ने उन्हें बुलाया और इंडिया में इनवेस्टमेंट की. अब सबको पता है अमेरिका का कोई सबसे अच्छा दोस्त है तो वो इंडिया है, मोदी है. इंडिया जैसे अब सारे देशों को दावत दे रहा है, इनवेस्टमेंट कर रहा  है, अपनी टेक्नोलॉजी उन्हें दे रहा है और उनकी टेक्नोलॉजी ले रहा है. हमारे यहां भी ऐसा होना चाहिए हमें भी सीखना चाहिए उनसे.’

उन्होंने कहा कि पीएम मोदी फ्रांस AI की मीटिंग के लिए गए हैं. हर 2-3 महीने में वह इंटेरनेशनल विजिट करते रहते हैं. कोई मुल्क उन्हें इनवेस्टमेंट के लिए बुला रहा है तो कोई उनके मुल्क में इनवेस्टमेंट करना चाहता है. अगर वो हमारे देश का हक पार कर के गए हैं तो हमे भी फायदा लेना चाहिए हमे डिस्कस करना चाहिए पाज़िटिव पॉइंट हम निगेटिवे पकड़ कर बैठ जाते हैं.  

 

world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -