OMG! इंजीनियरिंग छोड़ी, पुरानी जीप खरीदी, अब हर महीने 4 लाख कमाई

Must Read

Agency:Local18Last Updated:February 12, 2025, 10:10 ISTCar Rental Business: नीलेश डिंडे ने इंजीनियरिंग छोड़कर विंटेज कार किराए पर देने का बिजनेस शुरू किया और अब हर महीने 4 लाख कमा रहे हैं. उनके पास 20 घोड़े और 4 विंटेज कारें हैं.कार रेंटल बिजनेस से हर महीने 4 लाख की कमाईहाइलाइट्सनीलेश डिंडे ने इंजीनियरिंग छोड़कर विंटेज कार रेंटल बिजनेस शुरू किया.नीलेश के पास 20 घोड़े और 4 विंटेज कारें हैं.नीलेश हर महीने 3-4 लाख रुपये कमा रहे हैं.नासिक: आजकल युवा वर्ग बिजनेस की ओर बढ़ता नजर आ रहा है. कोरोना काल के बाद कई लोगों के विचार अपने भविष्य के लिए व्यावसायिक दृष्टिकोण के हो गए हैं. दूसरों के अधीन नौकरी करने से बेहतर है कि खुद का छोटा सा बिजनेस हो, ऐसा कई युवाओं को लगता है. नाशिक के नीलेश दिंडे को भी ऐसा ही लगा और उन्होंने विंटेज कार से बिजनेस शुरू करने का फैसला किया.

6 लाख में एक पुरानी जीप खरीदीबता दें कि नीलेश ने बी.ई. इलेक्ट्रिकल की पढ़ाई की है और उन्हें लगा कि नौकरी करने से भविष्य का कुछ पता नहीं. नौकरी रहेगी या नहीं, इसकी भी कोई गारंटी नहीं. इसलिए नीलेश ने अपने पिता के बिजनेस को आगे बढ़ाने का विचार किया. नीलेश के पिता का पहले से ही शादी समारोह में घोड़े और बग्गी किराए पर देने का बिजनेस है. अब नीलेश ने भी 2023 से इस बिजनेस में कदम रखा है. बचपन से ही नीलेश को लक्जरी गाड़ियों का शौक था. पढ़ाई के दौरान नीलेश ने 6 लाख में एक पुरानी जीप खरीदी और उसे मॉडिफाई करके एक लक्जरी विंटेज कार बना दिया.

MPSC छोड़ शुरू किया बिजनेस, लोग बोले- मत करो! हर महीने 1 लाख कमा कर सबको कर दिया चुप!

जब वह कार लेकर सड़क पर घूमते थे, तो कई लोगों ने उनकी कार की मांग की. इसके बाद नीलेश के दिमाग में आया कि वह अपनी कार किराए पर देकर अपने पिता के बिजनेस को नए तरीके से बढ़ा सकते हैं. नीलेश ने अपनी पढ़ाई रोककर विंटेज कार से बिजनेस करने का फैसला किया और अपनी कार को शादी समारोह और अन्य कार्यक्रमों में किराए पर देना शुरू किया, जिससे उन्हें अच्छी कमाई होने लगी.

20 घोड़े और 4 बड़ी विंटेज कारें हैंआज नीलेश के पास 20 घोड़े और 4 बड़ी विंटेज कारें हैं. रोल्स रॉयस जैसी ये कारें कई लोगों का ध्यान आकर्षित करती हैं, इसलिए कई लोग अपनी शादी में इन कारों को किराए पर लेते हैं. नीलेश अपनी विंटेज कार का किराया 20 से 30 हजार के बीच लेते हैं, जो कार के अनुसार तय होता है. वह अपनी कारें बाहर के शहरों में भी भेजते हैं. इस नए बिजनेस को कई लोग पसंद कर रहे हैं, जिससे नीलेश महीने में 3 से 4 लाख रुपये की कमाई कर रहे हैं.
First Published :February 12, 2025, 10:10 ISThomebusinessOMG! इंजीनियरिंग छोड़ी, पुरानी जीप खरीदी, अब हर महीने 4 लाख कमाई

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -