Last Updated:February 12, 2025, 08:45 ISTToday Gold Silver Price Jaipur Rajasthan: वेडिंग सीजन के चलते सोने की डिमांड दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है. वहीं दूसरी ओर इसके दाम में भी बढ़ोतरी हो रही है. अगर आप आज जयपुर सर्राफा मार्केट से सोना चांदी के गह…और पढ़ेंछह महीने में सोने में 20 फीसदी की तेजी आईहाइलाइट्सजयपुर में सोने के भाव में 500 रुपए की बढ़ोतरी हुई.चांदी के भाव में 500 रुपए की गिरावट आई.सोने की कीमत 88,200 रुपए प्रति दस ग्राम हुई.जयपुर:- आज सोना और चांदी के भावों में मिलाजुला असर आया है. कल चांदी के भाव स्थिर थे और सोने में उछाल था. एक्सपर्ट के अनुसार वेडिंग सीजन के चलते अभी बाजार में कीमती धातुओं की डिमांड और भावों ने रफ्तार पकड़ रखी है. ज्वैलर्स पूरणमल सोनी ने बताया कि सोने में एक साल में 31 प्रतिशत से भी अधिक की बढ़ोतरी हुई है. इसी का नतीजा है कि सोना अपने उच्चतम स्तर पर पहुंच गया है. अनुमान के अनुसार ग्राहकों को आगामी दिनों में भी इनके भावों से राहत नहीं मिलेगी.आपको बता दें इनके भावों में लगातार पिछले कई दिनों से बढ़ोतरी हो रही है. मलमास खत्म होने के बाद बहुत कम बार इनके भाव में कमी आई है. आगामी दिनों में भी आम लोगों को सोना और चांदी के भाव में राहत मिलने के आसार नहीं हैं. अगर आप आज जयपुर सर्राफा मार्केट से सोना चांदी के गहने खरीदने का सोच रहे हैं, तो इससे पहले सर्राफा बाजार के रेट जरूर जान लें, आज 12 फरवरी को सोना और चांदी के भाव ये हैं.
छह महीने में सोने में 20 फीसदी की तेजी आईज्वैलर्स पूरणमल सोनी ने बताया कि जयपुर के सर्राफा मार्केट में इस महीने सोने में 7 फीसदी से ज्यादा यानी 5,600 रुपए प्रति दस ग्राम की वृद्धि दर्ज की गई. पिछले छह महीने में सोने में 20 फीसदी की तेजी आई है. बाजार विशेषज्ञों का कहना है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में सुरक्षित निवेश के लिए सोने की खरीदारी बढ़ी है. इसके चलते पिछले एक महीने में सोना तेजी से बढ़ा है.
सोना बढ़ा तो चांदी घटी जयपुर सर्राफा मार्केट में आज सोना और चांदी के भावों में मिलाजुला असर आया है. आज शुद्ध सोने के भाव में 500 रुपए की बढ़ोतरी हुई है, इसके भाव 88,200 रुपए प्रति दस ग्राम है. इसके अलावा जेवराती सोने के भाव में भी 500 रुपए की बढ़ोतरी हुई है. अब इसके भाव 82,700 रुपए प्रति दस ग्राम हैं. वहीं, चांदी के भाव में गिरावट का दौर जारी है, आज इसके भाव में 500 रुपए की गिरावट आई है, अब इसके भाव 97,300 रुपए प्रति किलो हो गए हैं.
Location :Jaipur,RajasthanFirst Published :February 12, 2025, 08:45 ISThomebusinessसोने ने दिया जोरदार झटका, जानें क्या है आज जयपुर सर्राफा मार्केट का रेट!
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News