Shein से लेकर Xender तक, बैन हुईं Chinese Apps की होने लगी वापसी, दिख रहा यह बदलाव

Must Read

साल 2020 में भारत और चीन के बीच तनाव चरम सीमा पर पहुंच गया था. इस दौरान कार्रवाई करते हुए भारत सरकार ने TikTok, Shein, UC Browser समेत 59 Chinese Apps पर बैन लगा दिया था. इसके बाद 2022 में एक बार फिर PUBG, Garena Free Fire समेत कई चीनी ऐप्स को बैन किया गया था. इस तरह लगभग 200 ऐप्स पर पाबंदी लगाई गई थी. इनमें से कुछ अब वापस लौट आई हैं. इनमें से कुछ अपने पुराने रूप के साथ वापस आई हैं तो कुछ ने मालिकाना हक बदला है. 
सुधरने लगे हैं भारत और चीन के रिश्ते
पिछले कुछ समय से भारत और चीन के रिश्तों में सुधार आया है. इसी बीच कई चीनी ऐप्स अब डाउनलोड के लिए उपलब्ध हो गई हैं. 2020 में बैन होने वाली फाइल शेयरिंग ऐप Xender अब ऐपल ऐप स्टोर पर “Xender: File Share, Share Music” नाम से उपलब्ध है. हालांकि, यह अभी गूगल प्ले स्टोर पर नहीं आई है. इसी तरह Taobao अब Taobao Mobile नाम से वापसी कर चुकी है. एक अन्य ऐप TanTan ने अपना नाम बदलकर TanTan- एशियन डेटिंग ऐप रख लिया है. 
Shein की भी हो गई वापसी
चीनी फास्ट फैशन ऐप Shein को भी भारत में पाबंदी झेलनी पड़ी थी, लेकिन अब एक बार फिर यह डाउनलोड के लिए उपलब्ध है. इस बार ऐप को रिलायंस रिटेल ने रिलॉन्च किया है. देश के नियमों के पालन करते हुए इस पर बिकने वाले सभी कपड़े देश में बने होंगे. 1 फरवरी को लॉन्च हुई इस ऐप को “SHEIN India Fast Fashion” नाम दिया गया है. इसका डेटा भारत में ही स्टोर किया जाएगा.
कुछ ऐप्स का बदला मालिकाना हक
रिपोर्ट्स के अनुसार, डाउनलोडिंग के लिए फिर से उपलब्ध हुईं 36 ऐप्स में से 13 का मालिकाना हक चीनी कंपनियों के पास है, जबकि अन्य सिंगापुर, जापान, बांग्लादेश और कुछ भारत से जुड़ी हुई हैं.

वाई-फाई या मोबाइल डेटा, किस नेटवर्क पर आएगा Online Gaming का ज्यादा मजा? यहां देखें पूरी जानकारी

tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -