Yemen Houthis Threat To Israel: यमन के ईरान समर्थित हूती विद्रोहियों के नेता अब्दुलमलिक अल-हूती ने मंगलवार (11 फरवरी, 2025) को एक भाषण में इजरायल के खिलाफ हमले की धमकी दी. उन्होंने कहा कि अगर इजरायल गाजा पर हमले फिर से शुरू करता है और युद्धविराम समझौते का पालन नहीं करता तो हूती फोर्स इजरायल पर हमला करने के लिए पूरी तरह तैयार है.
अल-हूती ने कहा “हमारे हाथ ट्रिगर पर हैं और अगर इजरायली दुश्मन गाजा पट्टी में फिर से हमला करता है तो हम तुरंत उसके खिलाफ जवाबी कार्रवाई करेंगे.”
हूती हमले और वैश्विक शिपिंग पर असर
हूती विद्रोहियों ने लाल सागर में इजरायली और अन्य जहाजों पर हमले किए. इन हमलों से ग्लोबल शिपिंग रूट डिस्टर्ब हुआ, जिससे व्यापार और नौवहन उद्योग प्रभावित हुआ. हूथियों ने कहा कि ये हमले गाजा में फिलिस्तीनियों के समर्थन में किए गए.
गाजा युद्धविराम संकट
हमास ने इजरायल पर युद्धविराम समझौते के उल्लंघन का आरोप लगाते हुए बंधकों को रिहा करने की प्रक्रिया रोक दी है. जिसके कारण युद्धविराम समझौता कमजोर पड़ता दिख रहा है. इजरायल के रक्षा मंत्री इजरायल काट्ज ने सेना को हाई अलर्ट पर रहने का निर्देश दिया.
हूती विद्रोही ईरान के इजरायल विरोधी और पश्चिमी विरोधी गठबंधन का हिस्सा हैं, जिसे प्रतिरोध की धुरी कहा जाता है. हूथियों ने पहले भी सैकड़ों किलोमीटर उत्तर में इजरायल की ओर मिसाइलें और ड्रोन दागे हैं. यह गठबंधन मध्य पूर्व में अमेरिका, इजरायल और उनके सहयोगियों के खिलाफ सैन्य दबाव बनाए रखने का प्रयास कर रहा है.
गाजा युद्धविराम समझौते पर अनिश्चितता के बीच हूती विद्रोहियों की यह धमकी मध्य पूर्व में तनाव को और बढ़ा सकती है. अगर इजरायल गाजा पर हमला करता है तो हूती विद्रोही सैन्य जवाबी कार्रवाई कर सकते हैं, जिससे पूरे क्षेत्र में अस्थिरता बढ़ सकती है. इजरायल की सेना को हाई अलर्ट पर रखा गया है और वैश्विक शक्तियां इस स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं.
world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig
English News