Agency:पीटीआईLast Updated:February 11, 2025, 21:07 ISTWhere is Mehul Choksi: पंजाब नेशनल बैंक को हजारों करोड़ रुपये का चूना लगाने वाले मेहुल चोकसी के बारे में बड़ी जानकारी सामने आई है. स्पेशल कोर्ट को उसके बारे में चौंकाने वाली सूचनाएं दी गई हैं.मेहुल चोकसी के वकील ने बताया कि उनका मुवक्किल इलाज के लिए बेल्जियम में है. मुंबई. पंजाब नेशनल बैंक लोन धोखाधड़ी मामले में मुख्य आरोपी भगोड़ा हीरा व्यापारी मेहुल चोकसी कैंसर के इलाज के लिए फिलहाल बेल्जियम में है. यहां एक विशेष अदालत को मंगलवार को यह बताया गया. चोकसी की ओर से कोर्ट में पेश वकील विजय अग्रवाल ने अदालत को बताया कि वह चोकसी की कुछ स्वास्थ्य समस्याओं के बारे में रिकॉर्ड पर तथ्य रखने के लिए एक अर्जी दायर करना चाहते हैं. उन्होंने अदालत को बताया कि चोकसी फिलहाल इलाज के लिए बेल्जियम में है.
चोकसी के वकील विजय अग्रवाल ने अदालत को बताया कि चोकसी के कैंसर से पीड़ित होने की आशंका है. बता दें कि मुंबई की मनी लॉन्ड्रिंग रोकथाम कानून के तहत गठित स्पेशल कोर्ट चोकसी को भगोड़ा आर्थिक अपराधी (Fugitive Economic Offender-FEO) घोषित करने की प्रवर्तन निदेशालय (ED) की याचिका पर सुनवाई कर रही है. एफईओ घोषित होने से सरकार को अपराधी की संपत्ति जब्त करने की कार्रवाई शुरू करने की अनुमति मिलती है.
ED की तीन चार्जशीटमेहुल चोकसी, उसके भांजे और भगोड़े हीरा व्यापारी नीरव मोदी और उनके परिवार के सदस्यों, कर्मचारियों, बैंक अधिकारियों समेत अन्य पर ईडी और सीबीआई ने 2018 में मुंबई में पंजाब नेशनल बैंक की ब्रैडी हाउस शाखा में कथित लोन फ्रॉड को अंजाम देने के आरोप में मामला दर्ज किया था. चोकसी भारत छोड़ने के बाद साल 2018 से एंटीगुआ में रह रहा है. नीरव मोदी को 2019 में एफईओ घोषित किया गया था, जबकि चोकसी के खिलाफ ईडी की याचिका 2018 से लंबित है. ईडी ने चोकसी के खिलाफ अब तक तीन आरोपपत्र दाखिल किए हैं. ईडी ने साल 2019 में बॉम्बे हाईकोर्ट को बताया था कि चोकसी को भगोड़ा घोषित किया गया है.
PNB लोन फ्रॉड केसPNB घोटाला बैंक की ओर से जारी किए गए 10,000 करोड़ रुपये के फर्जी लेटर ऑफ अंडरटेकिंग से संबंधित है. इस मामले में मुख्य आरोपी ज्वैलर और डिजाइनर नीरव मोदी, उनके मामा मेहुल चोकसी और अन्य रिश्तेदार और PNB के कुछ कर्मचारी थे. घोटाले की खबर सार्वजनिक होने से कुछ दिन पहले नीरव मोदी और उनके रिश्तेदार 2018 की शुरुआत में भारत से भाग गए थे. पीएनबी घोटाले को भारत के बैंकिंग इतिहास का सबसे बड़ा घोटाला माना जाता है. बैंकर्स ने मुंबई के फोर्ट में पीएनबी की ब्रैडी हाउस शाखा में फर्जी लेटर ऑफ अंडरटेकिंग्स (एलओयू) का इस्तेमाल किया. एलओयू एक साल की अवधि के लिए मोतियों के इंपोर्ट के लिए भारतीय बैंकों की शाखाओं के पक्ष में खोले गए थे. भारतीय बैंकों की विदेशी शाखाओं द्वारा इस दिशानिर्देश की अनदेखी की गई. वे PNB के साथ कोई भी दस्तावेज़/जानकारी साझा करने में विफल रहे, जो फर्मों द्वारा उनसे लोन प्राप्त करते समय उन्हें उपलब्ध कराया गया था. नीरव मोदी को 10 मार्च 2011 को पीएनबी से पहली धोखाधड़ी वाली गारंटी मिली और अगले 74 महीनों में 1,212 और ऐसी गारंटी प्राप्त करने में कामयाब रहा था.
Location :Mumbai,MaharashtraFirst Published :February 11, 2025, 21:04 ISThomenationहजारों करोड़ रुपये गटक कर कहां बैठा है मेहुल चोकसी, उसकी जान को किससे खतरा?
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News