Elon Musk X: Tesla के CEO और अरबपति एलन मस्क (Elon Musk) ने एक बार फिर अपने X (पहले ट्विटर) अकाउंट का यूज़रनेम बदलकर ‘Harry Bolz’ कर लिया है. यह बदलाव तब आया जब मस्क के नेतृत्व वाले एक समूह ने OpenAI को खरीदने के लिए 97.4 अरब डॉलर की पेशकश की. OpenAI वही कंपनी है जिसने चैटजीपीटी (ChatGPT) बनाया है.
कौन हैं Harry Bolz?
यह पहली बार नहीं है जब मस्क ने ऐसा नाम इस्तेमाल किया हो. इससे पहले 2023 में भी उन्होंने अपना X यूज़रनेम ‘Harry Bolz’ रखा था. यह नाम असल में एक स्लैंग है, जिसका अर्थ “hairy b*”* होता है. 2023 में जब मस्क ने यह नाम अपनाया था, तब उन्होंने मज़ाक में कहा था, “सच कहूं तो, मैं बस यही चाहता हूं कि कोई मीडिया संगठन, जो खुद को बहुत गंभीर मानता है, ‘Harry Bōlz’ पर एक स्टोरी लिखे.”
सोशल मीडिया यूज़र्स का मानना है कि यह मस्क की एक और शब्दों से खेलने की रणनीति है. दिसंबर 2024 में भी उन्होंने अपना यूज़रनेम बदलकर ‘Kekius Maximus’ कर लिया था. माना जाता है कि यह नाम इंटरनेट मीम ‘Pepe the Frog’ और फिल्म ‘Gladiator’ के किरदार Maximus Decimus Meridius का मिश्रण था. उस समय मस्क की प्रोफाइल फोटो में Pepe the Frog को सुनहरे कवच में एक वीडियो गेम कंट्रोलर पकड़े हुए दिखाया गया था.
एलन मस्क का OpenAI खरीदने का प्रस्ताव ठुकराया
OpenAI के CEO Sam Altman ने स्पष्ट कर दिया है कि उनकी कंपनी बिकने के लिए नहीं है. जब एलन मस्क और उनके निवेशकों ने 97.4 अरब डॉलर की पेशकश की, तो ऑल्टमैन ने X पर जवाब दिया, “नहीं, धन्यवाद! लेकिन अगर आप चाहें तो हम ट्विटर को 9.74 अरब डॉलर में खरीद सकते हैं.”
पेरिस में हुए AI एक्शन समिट के दौरान, ऑल्टमैन ने स्काई न्यूज़ से बातचीत में मस्क पर तंज कसते हुए कहा, “OpenAI खुशी-खुशी ट्विटर खरीद सकता है.” इसके अलावा, ऑल्टमैन ने Axios को दिए इंटरव्यू में कहा, “एलन मस्क लंबे समय से OpenAI पर नियंत्रण पाने की कोशिश कर रहे हैं. तो ठीक है, यह इसी हफ्ते का नया एपिसोड है. OpenAI बिक्री के लिए नहीं है. हमारी कंपनी का मिशन भी बिक्री के लिए नहीं है. कोई ऐसा प्रतिस्पर्धी जो हमें बाजार में हरा नहीं सकता, वह अब OpenAI को खरीदने की कोशिश कर रहा है—यह एक अजीब रास्ता है.”
Apple यूजर्स के लिए रोलआउट हुआ iOS का नया अपडेट! तुरंत इंस्टॉल कर अपने फोन को करें सेफ, जानें क्या है तरीका
tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network
English News