IEW 2025: देश में ‘इंडिया एनर्जी वीक 2025’ की शुरुआत हो चुकी है. राजधानी दिल्ली के द्वारका यशोभूमि कन्वेंशन सेंटर में 14 फरवरी तक चलने वाले इस इवेंट में 700 से ज्यादा प्रदर्शक अपनी नई तकनीकों का प्रदर्शन करेंगे. अगले चार दिनों में यहां ऊर्ज़ा क्षेत्र में नए डेवलेपमेंट और पार्टनरशिप पर चर्चा की जाएगी, जिसमें 70 हजार से ज्यादा लोग शामिल होंगे. यह ऊर्जा के भविष्य को जानने और समझने का एक शानदार मौका है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअली ‘इंडिया एनर्जी वीक 2025’ को संबोधित किया.
पीएम मोदी ने कहा, ”21वीं सदी भारत की सदी है. भारत केवल अपनी नहीं, बल्कि पूरी दुनिया की विकास यात्रा को गति दे रहा है और इसमें ऊर्जा क्षेत्र की महत्वपूर्ण भूमिका है.” उन्होंने कहा, ”देश में नए निवेश की संभावनाएं हैं और मुझे उम्मीद है कि आप भारत में सभी संभावनाओं का पता लगाएंगे.”
भारत के लिए अगले दो दशक बहुत महत्वपूर्ण- पीएम मोदी
प्रधानमंत्री ने कहा कि विकसित भारत के लिए अगले दो दशक बहुत महत्वपूर्ण हैं और अगले 5 सालों में हम कई उपलब्धियां हासिल करेंगे. हमारे ऊर्जा लक्ष्य 2030 की समय-सीमा के अनुरूप हैं. उन्होंने कहा कि साल 2030 तक हम 500 गीगावाट नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता जोड़ना चाहते हैं, भारतीय रेलवे 2030 तक शून्य उत्सर्जन स्तर पर पहुंच जाएगी और हमारा लक्ष्य 50 लाख टन हरित हाइड्रोजन हासिल करना है.
इस वैश्विक ऊर्जा कार्यक्रम ‘इंडिया एनर्जी वीक 2025’ के तहत दुनियाभर के उद्योगपतियों, इनोवेटर्स और प्रोफेशनल्स को साथ लाया गया है. अगले चार दिनों के दौरान ‘आईईडब्लू’ उच्च-स्तरीय चर्चाओं, व्यावसायिक नेटवर्किंग और नॉलेज शेयर करने को प्रोत्साहित करेगा. साथ ही ऊर्जा क्षेत्र में सहयोग को बढ़ावा देगा.
केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने की हाइड्रोजन बस की सवारी
‘इंडिया एनर्जी वीक 2025’का उद्देश्य भारत को हाइड्रोजन उत्पादन, उपयोग और निर्यात का वैश्विक केंद्र बनाना है. पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने इस कार्यक्रम के पहले दिन स्थायी और हरित परिवहन प्रणालियों के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाया. इस दौरान उन्होंने हाइड्रोजन बस की सवारी की.
ऊर्जा के भविष्य को जानने का शानदार मौका
यह कार्यक्रम इनोवेशन की खोज, रणनीतिक साझेदारियों को बनाने और वैश्विक स्तर पर ऊर्जा के भविष्य को आकार देने के लिए एक शानदार अवसर प्रदान करता है. ‘आईईडब्लू’ पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय के तत्वावधान में और फेडरेशन ऑफ इंडियन पेट्रोलियम इंडस्ट्री (FIPI) और DMG इवेंट्स की ओर से संयुक्त रूप से आयोजित किया जा रहा है.
यह कार्यक्रम प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की सफलता को दिखाता है. इसका लक्ष्य अंतरराष्ट्रीय सहयोग को बढ़ावा देना, नीतिगत चर्चाओं को आगे बढ़ाना और दुनिया भर के घरों में साफ, सस्ती और आसानी से मिलने वाली खाना पकाने की गैस को सुनिश्चित करने के लिए प्रौद्योगिकी साझा करना है.
india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi
ENGLISH NEWS