Donald Trump Setback in Middle East: मिडिल ईस्ट के अहम मुस्लिम देश और भारत के दोस्त मिस्र को चीन में बने J-10CE फाइटर जेट की पहली खेप मिल गई है. ये फाइटर जेट हवा से हवा में टारगेट करने वाली एडवांस मिसाइलों से लैस है. इससे पहले मिस्र की वायुसेना के बेड़े में अमेरिकी फाइटर जेट F-16 शामिल था, लेकिन इस बार उसने चीन में बने उन्नत तकनीक के फाइटर जेट J-10CE को अपनी सेना में शामिल किया है. चीन ने यही फाइटर जेट भारत के प्रतिद्धंदी पाकिस्तान को दिए थे.
बुल्गारियन मिलिट्री डॉट कॉम के मुताबिक, मिस्र ने अमेरिकी फाइटर जेट F-16 के पुराने बेड़े को बदलने के लिए चीन से फाइटर जेट खरीदे हैं. मिस्र ने चीन के ‘फुर्तीले ड्रैगन’ के रूप में जाने वाले चौथी पीढ़ी के मल्टीरोल फाइटर जेट को खरीदने के लिए 19 अगस्त, 2024 को डील फाइनल की थी. पाकिस्तान के बाद मिस्र ऐसा दूसरा देश है, जिसने चीन से J-10CE फाइटर जेट खरीदे हैं. मिस्र की ये डील बीजिंग और काहिरा की बढ़ती नजदीकी को दिखाती है. हालांकि अबतक मिस्र और चीन ने इस सौदे को लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की है.
अमेरिका से मदद और चीन से डील!
सितंबर, 2024 में जब मिस्र में इंटरनेशल एयर शो हुआ तो उसमें चीनी फाइटर जेट J-10CE को प्रमुखता से प्रदर्शित किया गया था. चीन से फाइटर जेट खरीदने का मिस्र का फैसला उसकी रणनीति में बड़ा बदलाव दिखाता है. उसने अमेरिका और रूस के प्रस्ताव को अस्वीकार कर चीन के साथ हाथ मिलाया है. हालांकि अमेरिका और मिस्र के रिश्ते बहुत अच्छे हैं. इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि जब राष्ट्रपति ट्रंप ने सभी देशों की मदद पर रोक लगाई थी तो केवल दो देशों को छूट दी थी. इन देशों में मिस्र भी शामिल था, जबकि दूसरा देश इजरायल था. हालांकि चीन की अध्यक्षता में जब ब्रिक्स देशों का सम्मेलन हुआ और उसमें मिस्र को शामिल किया गया, उसके बाद से काहिरा-बीजिंग के संबंधों में बदलाव देखा गया.
चीन के J-10CE फाइटर जेट की क्या है खासियत?
चीन का J-10CE फाइटर जेट चेंगदू एयरक्राफ्ट इंडस्ट्री कॉरपोरेशन द्वारा डेवलेप किया गया है. इसमें हवा से हवा और हवा से जमीन में मार करने वाले हथियार ले जाने की क्षमता है. इस जेट में एक्टिव इलेक्ट्रॉनिकली स्कैन्ड ऐरे (AESA) रडार, आधुनिक एवियोनिक्स और पीएल-10 और पीएल-15 मिसाइल जैसी उन्नत सुविधाओं से लैस है. एक्सपर्ट्स का कहना है कि चीनी फाइटर जेट J-10CE की कीमत अमेरिकी F-16 जेट की कीमत से कम है.
india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi
ENGLISH NEWS