Vicky Kaushal Chhava: विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना अपकमिंग फिल्म छावा को लेकर चर्चा में हैं. छावा 14 फरवरी को रिलीज हो रही है. इस फिल्म को लक्ष्मण उटेकर ने डायरेक्टर किया है. फिल्म के ट्रेलर को बहुत अच्छा रिस्पॉन्स मिला. फैंस अब फिल्म का इंतजार कर रहे हैं. विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना जोरों-शोरों से फिल्म का प्रमोशन कर रहे हैं. विक्की ने एबीपी न्यूज से बातचीत में बताया कि उन्होंने छावा का ट्रेलर सबसे पहले अपनी मां को दिखाया था.
छावा के ट्रेलर को लेकर टेंशन में थे विक्की
विक्की ने कहा, ‘जब मुझे ट्रेलर मिला था तो मैं डरा हुआ था कि ट्रेलर कैसा है, क्या है. इतनी मेहनत की है. रात में 1 बजे आया था ट्रेलर. मैंने फोन मंदिर में रख दिया था और मैंने प्ले दबाया. मैंने कहा था कि भगवान जी आप संभाल लेना बहुत मेहनत की है. मुझे नहीं पता क्या है ट्रेलर, आप देख लेना. तो मैंने सबसे पहली बार ट्रेलर ऐसे देखा. फिर जब मैंने देखा तो मुझे लगा कि ठीक लग रहा है. फिर मैंने मां को दिखाया. उनकी आंखों में आंसू थे. पापा, कटरीना सभी ने पसंद किया. ऑडियंस का बहुत प्यार मिला. फिल्म के लिए अच्छी उम्मीद है.’
इसके अलावा रश्मिका ने बताया कि उनकी सबसे बड़ी क्रिटिक उनकी टीम है. रश्मिका ने कहा, ‘क्योंकि घर में मैं अपने काम के बारे में बात नहीं करती हूं. घर पर मैं नॉर्मल लड़की हूं. और बाहर मैं काम पर जाती हूं और एक्टर हूं. ऐसा लगता है कि मैं दो अलग जिंदगी जी रही हूं. एक आदमी के लिए ये मुश्किल है, लेकिन फीमेल के लिए ये थोड़ा आसान है. मेरी टीम बड़ी क्रिटिक है. उन्हें पसंद नहीं आता है तो वो बताती है और पसंद आता है तो भी बताती है.’
bollywood news. bollywood, latest bollywood news, bollywood hindi news, news bollywood, hindi bollyywood news, today bollywood news, bollywood news update, news update, entertainment news, mumbai news, bollywood news hindi,bollywood movies, bollywood movie
English News