क्या है SwaRail? भारतीय रेलवे क्‍यों कहता है इसे सुपर-ऐप; जानें क्‍या हैं फायदे

Must Read

Agency:News18HindiLast Updated:February 11, 2025, 12:56 ISTभारतीय रेलवे फ‍िलहाल एक नए ऐप SwaRail की टेस्‍ट‍िंग कर रहा है. रेलवे के पास पहले से ही बहुत से कई ऐप हैं, फ‍िर वह SwaRail ऐप क्‍यों टेस्‍ट कर रहा है. आइये इसकी खूब‍ियों के बारे में जान लेते हैं. भारतीय रेलवे का ये सुपर ऐप ऐपल और एंड्राॅयड दोनों हैंडसेट को सपोर्ट करेगा. हाइलाइट्सभारतीय रेलवे ने नया ऐप SwaRail लॉन्च किया.SwaRail ऐप में टिकट बुकिंग, PNR चेक, खाना ऑर्डर की सुविधा.SwaRail ऐप अभी बीटा टेस्टिंग फेज में है.नई द‍िल्‍ली. अगर आपका ट्रेन से आना-जाना लगा ही रहा है तो आप ये जानते होंगे क‍ि ट्रेन की ट‍िकट बुक करने के ल‍िए क‍ितने पापड़ बेलने पड़ते हैं. हालांक‍ि भारतीय रेलवे कुछ ऐसी व्‍यवस्‍था करने जा रहा है, ज‍िससे आपका संघर्ष कम होने वाला है. दरअसल भारतीय रेलवे (Indian Railways) एक ऐसे सुपर-ऐप की टेस्‍ट‍िंंग कर रहा है ज‍िसको मोबाइल में इंस्‍टॉल करने के बाद, आप ट‍िकट बुक करने वाले बाकी के ऐप्‍स को ड‍िलीट कर देंगे.

रेलवे मंत्रालय ने हाल ही में रेलवे का एक नया ऐप SwaRail शुरू क‍िया है. हालांक‍ि ये ऐप अभी टेस्‍ट‍िंग फेज में है और इसे जल्‍द ही सभी के ल‍िए जारी कर द‍िया जाएगा. इस ऐप को सेंटर फॉर रेलवे इंफॉर्मेशन स‍िस्‍टम्‍स (CRIS) ने तैयार क‍िया है. इस ऐप में आपको ट‍िकट बुक‍िंग से लेकर PNR स्‍टेटस चेक करने और खाना ऑर्डर करने तक की सुव‍िधा म‍िलेगी.  आइये इस ऐप के बारे में पूरी ड‍िटेल आपको बताते हैं.

एक सफर के ल‍िए कई ऐप्‍स की मददअभी तक यही होता आया है क‍ि अगर क‍िसी व्‍यक्‍त‍ि को भारतीय रेलवे से यात्रा करनी है तो उसे हर जरूरत के ल‍िए अलग-अलग ऐप्‍स का इस्‍तेमाल करना पड़ता है. जैसे क‍ि ट‍िकट बुक‍िंग के ल‍िए  IRCTC रेल कनेक्‍ट,  अनारक्ष‍ित ट‍िकटों के ल‍िए UTS मोबाइल और पार्सल बुक‍िंंग के ल‍िए कोई और ऐप. यात्र‍ियों की असुव‍िधा को ध्‍यान में रखते हुए भारतीय रेल ने एक नया सुपर ऐप SwaRail लाने का फैसला क‍िया है, एक ही जगह ये सभी सुव‍िधाएं देगा. यानी एक यात्रा के दौरान आपको ज‍िन चीजों की भी जरूरत हो सकती है, वह सब इस ऐप से पा सकते हैं.

बीटा टेस्‍ट‍िंंग फेज में है ऐप फ‍िलहाल इस ऐप की बीटा टेस्‍ट‍िंग चल रही है और एक बार टेस्‍ट‍िंंग पूरी हो जाए तो यूजर्स इसे डाउनलोड कर सकते हैं और अपने मोबाइल फोन में इसे इस्‍टॉल कर सकते हैं. रेलवे ने इसे एंड्रॉयड और iOS दोनों यूजर्स के ल‍िए तैयार क‍िया है.

Location :New Delhi,DelhiFirst Published :February 11, 2025, 12:56 ISThometechक्या है SwaRail? भारतीय रेलवे क्‍यों कहता है सुपर-ऐप; जानें क्‍या हैं फायदे

tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -