शांति की बात के बीच हथियार बेचना चाहते हैं ट्रंप, रूस-यूक्रेन एक दूसरे पर बरसा रहे बम, जानें युद्ध का अपडेट

Must Read

Agency:News18Hindi

Last Updated:February 11, 2025, 11:49 IST

Donald Trump Ukraine: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यूक्रेन-रूस युद्ध में शांति प्रयासों के लिए कीथ केलॉग को दूत नियुक्त किया. केलॉग म्यूनिख सम्मेलन में यूरोपीय सहयोगियों से हथियारों की खरीद और शांति वार्…और पढ़ें

रूस-यूक्रेन युद्ध को तीन साल होने वाले हैं.

हाइलाइट्स

  • ट्रंप ने यूक्रेन-रूस शांति प्रयासों के लिए कीथ केलॉग को दूत नियुक्त किया
  • केलॉग म्यूनिख सम्मेलन में हथियारों की खरीद और शांति वार्ता पर चर्चा करेंगे
  • रूस और यूक्रेन के बीच ड्रोन हमले जारी है

कीव/मॉस्को: रूस और यूक्रेन के युद्ध को तीन साल होने वाले हैं. यूक्रेन युद्ध खत्म करने की कोशिशें अमेरिका ने शुरू कर दी है. लेकिन साथ ही वह हथियारों की सप्लाई भी जारी रखे हुए है. पिछले सप्ताह अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने आधिकारिक तौर पर 80 वर्षीय रिटायर्ड जनरल कीथ केलॉग को यूक्रेन और रूस के लिए अपना दूत नियुक्त किया था. केलॉग 14-16 फरवरी को म्यूनिख सुरक्षा सम्मेलन में सहयोगियों के साथ यूक्रेन में शांति पर चर्चा करेंगे. इसके अलावा वह जल्द ही यूक्रेन जाएंगे. सोमवार को केलॉग ने कहा कि जो बाइडन के कार्यकाल में मंजूर किए गए हथियार अब भी यूक्रेन पहुंच रहे हैं. बाइडन ने अपने कार्यकाल के दौरान यूक्रेन को 65 अरब डॉलर से ज्यादा की सुरक्षा सहायता को मंजूरी दी, जिसमें उनके प्रशासन के अंतिम महीनों में अरबों डॉलर भी शामिल थे.

क्या है रूस-यूक्रेन युद्ध का अपडेट

  1. रिपोर्ट्स के मुताबिक ट्रंप प्रशासन यूरोपीय सहयोगियों पर यूक्रेन के लिए ज्यादा से ज्यादा अमेरिकी हथियार खरीदने का दबाव बनाएगा, जैसे जो बाइडन के कार्यकाल में हुआ था. म्यूनिख सुरक्षा सम्मेलन में केलॉग यूरोपीय सहयोगियों के साथ इस प्लान पर चर्चा करेंगे.
  2. केलॉग ने इससे जुड़े प्लान की पुष्टि से इनकार किया है. लेकिन कहा, ‘अमेरिका हमेशा अमेरिकी हथियार बेचना पसंद करता है, क्योंकि इससे हमारी अर्थव्यवस्था मजबूत होती है. कई विकल्प उपलब्ध हैं. सबकुछ चर्चा में है.’ माना जा रहा है कि यह प्लान अमेरिका को यूक्रेन का समर्थन करने का रास्ता देगी, जिससे अमेरिकी टैक्सपेयर पर बोझ नहीं पड़ेगा.
  3. क्षेत्रीय अधिकारी इहोर कलचेंको ने कहा कि यूक्रेन के उत्तर पूर्वी शहर सुमी पर रात भर रूसी ड्रोन हमले हुए. इसमें एक महिला घायल हो गई और पांच घर क्षतिग्रस्त हो गए. राजधानी के मेयर विटाली क्लिट्स्को ने कहा कि कीव में एक गैर-आवासीय इमारत पर हमले से आग लग गई.
  4. रूसी रक्षा मंत्रालय ने कहा कि एयर डिफेंस यूनिट्स ने रात भर में 15 यूक्रेनी ड्रोनों को तबाह कर दिया. मंत्रालय ने कहा कि सात को रूस के दक्षिणी क्रास्नोडार क्षेत्र में मार गिराया गया. वहीं यूक्रेनी सेना का कहना है कि रूस की ओर से लॉन्च किए गए 83 ड्रोन में से 61 मार गिराए गए. जबकि 20 से ज्यादा ड्रोन अपने लक्ष्य तक पहुंचने में विफल रहे.
  5. यूरोप में मौजूद मॉल्दोवा देश की सीमा यूक्रेन से लगती है. लेकिन दोनों की सीमा पर रूस समर्थित अलगाववादी क्षेत्र ट्रांसनिस्ट्रिया है. मॉल्दोवा के राष्ट्रपति ने कहा कि ट्रांसनिस्ट्रिया ने यूरोप के गैस प्रस्ताव को ठुकरा दिया है. क्षेत्र ने रूस की ओर से वित्त पोषित गैस लेना स्वीकार किया है. मोल्दोवा ने इसे रूस की अस्थिरता फैलाने वाली रणनीति बताया.
  6. रूसी स्टेट मीडिया एजेंसी RIA ने देश के उप विदेश मंत्री मिखाइल गालुजिन के हवाले से कहा कि रूस को यूक्रेन के साथ युद्ध खत्म करने को लेकर कोई संतोषजनक प्रस्ताव नहीं मिला है.
homeworld

शांति की बात के बीच हथियार बेचना चाहते हैं ट्रंप, रूस-यूक्रेन का युद्ध बढ़ा

world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -