एक करोड़ से ज्यादा सब्सक्राइबर, हर महीने YouTube से इतने पैसे कमाते हैं Ranveer Allahbadia

Must Read

Ranveer Allahbadia Controversy: यूट्यूबर और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर Ranveer Allahbadia इन दिनों सुर्खियों में हैं. उन्होंने स्टैंडअप कॉमेडियन Samay Raina के शो ‘India’s Got Latent’ में एक विवादित कमेंट किया था. इसके कारण उन पर FIR भी दर्ज हो गई है. हालांकि, उन्होंने इसके लिए माफी मांग ली है, लेकिन विवाद थमता नजर नहीं आ रहा. यह मामला सामने आने के बाद उनके फॉलोअर्स कम होना शुरू हो गए हैं. बता दें कि रणवीर एक फेमस यूट्यूबर हैं और हर महीने उनकी लाखों की कमाई होती है.
Ranveer Allahbadia के हैं करोड़ों फॉलोअर्स
रणवीर एक सफल यूट्यूब और एंटरप्रेन्योर हैं. यूट्यूब, इंस्टाग्राम और एक्स पर उनके फॉलोअर्स की संख्या करोड़ों में हैं. उनके यूट्यूब चैनल पर 1 करोड़ से अधिक सब्सक्राइबर हैं. इंस्टाग्राम पर उन्हें 45 लाख और एक्स पर छह लाख से अधिक लोग फॉलो करते हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें पिछले साल पुरस्कार देकर भी सम्मानित किया था. हालांकि, विवादित बयान के आने के बाद उनके फॉलोअर्स कम होना शुरू हो गए हैं. इंस्टाग्राम पर उनके दो अकाउंट हैं और विवाद शुरू होने के बाद से उनके 8,000 से ज्यादा फॉलोअर्स कम हो गए हैं. सोशल मीडिया पर उन्हें बायकॉट और अनफॉलो करने के ट्रेंड भी चल रहे हैं.
यूट्यूब से कितना पैसा कमाते हैं रणवीर?
रणवीर एक साथ कई यूट्यूब चैनल चलाते हैं और उनके वीडियोज को 6 अरब से अधिक व्यूज मिल चुके हैं. इसके अलावा उन्होंने कई ब्रांड्स भी शुरू किए हैं. ऐसे में उनकी आय के एक से अधिक सोर्स हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, रणवीर हर महीने लगभग 35 लाख रुपये कमाते हैं और उनकी कुल संपत्ति 60 करोड़ रुपये के आसपास है. रिपोर्ट्स के अनुसार, उनके पास 34 लाख रुपये की कीमत वाली एक गाड़ी है. उनके लंबे पॉडकास्ट वाले वीडियो यूट्यूब पर बेहद पसंद किए जाते हैं और उनके शो पर कई बड़ी हस्तियां आ चुकी हैं. 

भारत में बनेगा Nothing Phone 3a, अगले महीने होगा लॉन्च, मिलेगा iPhone जैसा यह फीचर

tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -