महाकुंभ ट्रेन जा रहे हैं, जान लें,ये गाड़ी नैनी,प्रयागराज जं. में नहीं रुकेंगी

Must Read

Last Updated:February 11, 2025, 08:03 ISTMahakumbh update News- भारतीय रेलवे ने अमृत स्‍नान के लिए पहुंच रहे लाखों लोगों की भीड़ वजह वजह ट्रेनें के शेड्यूल में डायवर्ट किया है. कई ट्रेनें दूसरे मार्गों से चलेंगी हैं तो कई तय स्‍टेशन के बजाए दूसरे से औ…और पढ़ेंभारतीय रेलवे ने ट्रेनों का शेड्यूल जारी किया.हाइलाइट्सभीड़ को देखते हुए लिया गया फैसलाकई ट्रेनें तय स्‍टेशनों के बजाए दूसरे से चलेंगीकई दूसरे स्‍टेशनों पर होंगी खत्‍मगोरखपुर. माघी पूर्णिमा में अमृत स्‍नान के लिए लाखों लोगों की भीड़ प्रयागराज महाकुंभ के लिए जा रही है. इस वजह से भीड़ बढ़ने लगी. आसपास के जिलोंमें भी ट्रैफिक जाम हो चुका है. वहीं भारतीय रेलवे ने ट्रेनों के शेड्यूड में फेरबदल किया है. कई ट्रेनें डायवर्ट की गयी हैं तो कई तय स्‍टेशन के बजाए दूसरे से चलेंगी और कई दूसरे स्‍टेशनों पर खत्‍म होंगी.

पूर्वोत्‍तर रेलवे के अनुसार यह फैसला यात्रियों की सुविधा को ध्‍यान में रखते हुए लिया गया है. अगले आदेश तक यह व्‍यवस्‍था लागू रहेगी. यात्री ट्रेनों का शेड्यूल देखकर ही घर से निकलें और परेशानी से बचें.

डायवर्ट रूट

. लोकमान्य तिलक टमिनस से चलने वाली 11061 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-जयनगर एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज जं.-ज्ञानपुर रोड-वाराणसी-औंड़िहार के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज छिवकी-वाराणसी-जौनपुर-औड़िहार के रास्ते चलाई जायेगी. मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप यह गाड़ी नैनी, प्रयागराज जं., प्रयागराज रामबाग स्टेशनों पर नहीं रुकेगी तथा प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर 09.30 बजे पहुंचकर 09.35 बजे छूटेगी.

. दुर्ग से चलने वाली 15160 दुर्ग-छपरा एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज जं.-जंघई-वाराणसी-औंड़िहार के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज छिवकी-वाराणसी-जौनपुर-औड़िहार के रास्ते चलाई जायेगी. यह गाड़ी नैनी, प्रयागराज जं., प्रयाग स्टेशनों पर नही रूकेगी तथा यह गाड़ी प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर 11.30 बजे पहुंचकर 11.35 बजे छूटेगी.

. जयनगर से चलने वाली 11062 जयनगर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग औड़िहार-वाराणसी-ज्ञानपुर रोड-प्रयागराज जं.- मानिकपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग औड़िहार-जौनपुर-वाराणसी-प्रयागराज छिवकी-मानिकपुर के रास्ते चलाई जायेगी. मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप यह गाड़ी प्रयागराज रामबाग, प्रयागराज जं. एवं नैनी स्टेशनों पर नही रूकेगी तथा यह गाड़ी प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर 02.30 बजे पहुंचकर 02.35 बजे छूटेगी.

. लोकमान्य तिलक टमिनस से चलने वाली 15017 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज जं.-जंघई -वाराणसी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग इटारसी-बीना -वीरांगना लक्ष्मीबाई (झांसी)-कानपुर सेंट्रल-लखनऊ-बाराबंकी-गोरखपुर के रास्ते चलाई जायेगी.

. लोकमान्य तिलक टमिनस से चलने वाली 11071 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-बलिया एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग बीना-सागर-मानिकपुर-प्रयागराज जं.-जंघई-वाराणसी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग बीना-वीरांगना लक्ष्मीबाई (झांसी)-कानपुर सेंट्रल-लखनऊ-जौनपुर-वाराणसी के रास्ते चलाई जायेगी.

. लोकमान्य तिलक टमिनस से चलने वाली 11059 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-छपरा एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज जं.-जंघई-जफराबाद के स्थान पर परिवर्तित मार्ग इटारसी-बीना-वीरांगना लक्ष्मीबाई (झांसी)-कानपुर सेंट्रल-लखनऊ-शाहगंज के रास्ते चलाई जायेगी.

Location :Allahabad,Uttar PradeshFirst Published :February 11, 2025, 07:55 ISThomeuttar-pradeshमहाकुंभ ट्रेन जा रहे हैं, जान लें,ये गाड़ी नैनी,प्रयागराज जं. में नहीं रुकेंगी

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -