दुनिया में जमकर बिक रहे भारत में बने iPhone, ऐपल के इंडिया प्लान से डरा ड्रैगन!

Must Read

Agency:आईएएनएसLast Updated:February 10, 2025, 15:59 ISTMade in India Apple iPhone: देश में पीएलआई स्कीम का बड़ा असर देखा जा रहा है. इस स्कीम के चलते चालू वित्त वर्ष (FY25) के पहले 10 महीनों (अप्रैल-जनवरी) में ऐपल आईफोन का निर्यात 1 लाख करोड़ रुपये के पार पहुंच गया …और पढ़ेंरिकॉर्ड iPhone निर्यात देख घरबाया चीनहाइलाइट्सभारत में बने iPhone का निर्यात 1 लाख करोड़ रुपये के पार.भारत में iPhone की हिस्सेदारी बढ़कर 7 फीसदी हुई.चीन में iPhone की बिक्री में गिरावट दर्ज.Made in India Apple iPhone: दिग्गज टेक कंपनी ऐपल के लिए भारत मौजूदा वक्त में सबसे फायदेमंद मार्केट बना हुआ है. केंद्र सरकार की ओर से घरेलू स्तर पर मैन्युफैक्चरिंग बढ़ाने के लिए चलाई जा रही प्रोडक्शन लिंक्ड इंसेंटिव (PLI) स्कीम के कारण चालू वित्त वर्ष (वित्त वर्ष 2024-25) के पहले 10 महीनों (अप्रैल-जनवरी) में ऐपल आईफोन का निर्यात 1 लाख करोड़ रुपये के पार पहुंच गया है. दूसरी ओर, चीन में आईफोन की बिक्री में गिरावट दर्ज की जा रही है. इसके अलावा चीन और अमेरिकी की बीच जारी टकराव की वजह से ऐपल भारत में कारोबार शिफ्ट कर रहा है.

इंडस्ट्री डेटा के मुताबिक, जनवरी के महीने में रिकॉर्ड 19,000 करोड़ रुपये के आईफोन का निर्यात हुआ है और यह आईफोन निर्यात का अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है. देश के आईफोन निर्यात में सालाना आधार पर 30 फीसदी का इजाफा हुआ है. पिछले वित्त वर्ष में अप्रैल से जनवरी की अवधि में 76,000 करोड़ रुपये के आईफोन का निर्यात किया गया था.

अश्विनी वैष्णव ने दी जानकारीकेंद्रीय रेल और इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सोमवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट किया कि पीएलआई योजना के तहत एक और रिकॉर्ड प्रदर्शन, वित्त वर्ष 2024-25 के केवल 10 महीनों में आईफोन निर्यात 1 लाख करोड़ रुपये के पार निकल गया है.

Another record performance under PLI scheme.👍

▶️PLI propels iPhone exports past ₹ 1 Lakh cr in just 10 months of FY 25
▶️ Overall Smartphones expected to cross ₹ 2.25 lakh cr in FY 25 pic.twitter.com/E78bKVXgXj
— Ashwini Vaishnaw (@AshwiniVaishnaw) February 10, 2025

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -