Russia-Ukraine War: रूस यूक्रेन में पिछले 3 सालों से जंग चल रही है. इस युद्ध में दोनों तरफ से बड़ी संख्या में जानें गई हैं. भारत समेत दुनिया के तमाम देशों का कहना है कि ये जंग अब खत्म होनी चाहिए. इस बीच डोनाल्ड ट्रंप का एक बड़ा बयान सामने आया है.
न्यूयॉर्क पोस्ट को दिए एक इंटरव्यू में शुक्रवार (7 फरवरी, 2025) को डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, “रूस-यूक्रेन जंग रुकवाने के लिए मैंने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से फोन पर बात की है. जब ट्रंप से ये पूछा गया कि उन्होंने कितनी बार इस मामले को लेकर पुतिन से बात की है तो ट्रंप ने बताने से इनकार कर दिया.
‘पुतिन को हो रही लोगों की चिंता’
डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, “मेरा विश्वास है कि रूस-यूक्रेन में मारे जा रहे लोगों को लेकर पुतिन भी चिंतित हैं, उन्हें लोगों की जान की फ्रिक है.” इंटरव्यू में ट्रंप ने कहा, “हम अब और लोगों को मरते हुए नहीं देख सकते. युद्ध में युवा, बच्चे, महिलाएं और बुजुर्ग मारे जा रहे हैं, वो सब भी हमारे अपने हैं. उन्होंने आगे कहा, “अगर मै उस वक्त भी राष्ट्रपति होता तो पिछले 3 सालों से चल रही ये वॉर कभी शुरू ही नहीं होती.”
‘पुतिन से मेरी अच्छी दोस्ती’
ट्रंप ने कहा, “मेरी पुतिन से हमेशा से ही अच्छी दोस्ती रही है. जो बाइडेन पर निशाना साधते हुए डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, “बाइडेन ने अमेरिका को शर्मसार किया है. बाइडेन के कार्यकाल में अमेरिका बहुत ज्यादा शर्मसार हुआ.”
‘वॉर खत्म करने के लिए मेरे पास प्लान’
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, “रूस यूक्रेन वॉर खत्म करने के लिए मेरे पास पूरा प्लान है. उम्मीद करता हूं कि जल्द इस पर काम किया जा सके, क्योंकि रोजाना बड़ी संख्या में लोग मर रहे हैं. यूक्रेन में बहुत तबाही हुई है.”
यूक्रेन में कितने लोगों की गई जान
OHCHR की रिपोर्ट के मुताबिक, 24 फरवरी 2022 से अब तक यूक्रेन में 12,456 लोगों की जान गई है. सिर्फ मार्च 2022 में सबसे ज्यादा 3,900 लोगों की मौत हुई है. यूक्रेन में 28,382 घायल हुए हैं, हालांकि घायलों की संख्या इससे भी ज्यादा हो सकती है.
world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig
English News