Last Updated:February 09, 2025, 18:44 ISTFMCG Product consumption Data : अमूमन ऐसा माना जाता है कि शहर में चीजों का इस्तेमाल ज्यादा होता है, लेकिन आंकड़े बताते हैं कि पिछले एक साल से ग्रामीण क्षेत्र में एफएमसीजी प्रोडक्ट का इस्तेमाल ज्यादा हुआ है…और पढ़ेंग्रामीण क्षेत्र में शहरों के मुकाबले एफएमसीजी प्रोडक्ट का इस्तेमाल ज्यादा बढ़ा है. हाइलाइट्सग्रामीण क्षेत्रों में एफएमसीजी उत्पादों की खपत बढ़ी.त्योहारी मांग से एफएमसीजी उद्योग में 7.1% वृद्धि हुई.छोटे पैक के उत्पादों की बिक्री में वृद्धि.नई दिल्ली. अमूमन माना जाता है कि शहर के लोग ज्यादा खर्चीले होते हैं. लेकिन, आपको जानकर हैरानी होगी कि खाने-पीने और रोजमर्रा की जरूरत की चीजों का इस्तेमाल शहरों से ज्यादा गांवों में हो रहा है. डेटा एनालिटिक्स फर्म नीलसनआईक्यू की ताजा रिपोर्ट बताती है कि एफएमसीजी क्षेत्र में ग्रामीण बाजारों में अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में तेजी जारी रही और लगातार चौथी तिमाही में इसने शहरी बाजार को पीछे छोड़ दिया है.
नीलसनआईक्यू की दैनिक उपयोग की घरेलू वस्तुओं के क्षेत्र पर ‘एफएमसीजी क्वाटरली स्नैपशॉट’ रिपोर्ट के अनुसार, लगातार चौथी तिमाही में ग्रामीण क्षेत्रों ने विकास के मामले में बड़े शहरी बाजारों को पीछे छोड़ दिया है. अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में त्योहारी मांग से एफएमसीजी उद्योग में मोटे तौर पर खपत-आधारित वृद्धि हुई, जिसमें मुद्रास्फीति के दबाव के कारण 3.3 प्रतिशत औसत मूल्य वृद्धि के बावजूद कुल मात्रा में 7.1 प्रतिशत की वृद्धि हुई.
छोटे पैकेट में ज्यादा बिक रहे सामानरिपोर्ट में कहा गया है कि एफएमसीजी उद्योग में भी मात्रा की तुलना में इकाई वृद्धि अधिक है. उच्च खाद्य महंगाई के कारण उपभोक्ता छोटे पैक का इस्तेमाल ज्यादा करने लगे हैं. रिपोर्ट के अनुसार, चार तिमाहियों में पहली बार देखा गया है कि खपत व मूल्य निर्धारण का संयोजन समग्र एफएमसीजी विकास को गति दे रहा है. इसके अतिरिक्त, छोटे व मझोले विनिर्माताओं के छोटे, किफायती पैक खपत को बढ़ावा दे रहे हैं. देश के शीर्ष आठ महानगरों में मंदी के बावजूद ई-कॉमर्स खरीदारी व्यवहार को प्रभावित करता रहा है.
बढ़ रही खाद्य उत्पादों की खपतरिपोर्ट में कहा गया है कि पिछली तिमाही में खाद्य तेल और आवेग श्रेणियों ने खाद्य मात्रा में वृद्धि को बढ़ावा दिया, जबकि ‘होम एंड पर्सनल केयर’ (एचपीसी) क्षेत्र के कपड़े धोने संबंधी सामान का उपभोग भी बढ़ता जा रहा है. 2024 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में खाद्य उपभोग वृद्धि 7 प्रतिशत रही जो 2023 की इसी अवधि में 5.6 प्रतिशत थी. अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में छोटे/स्थानीय विनिर्माताओं ने उपभोग बढ़ाने में बड़ी कंपनियों को पीछे छोड़ दिया, जिसका कारण खाद्य और एचपीसी दोनों श्रेणियों की मात्रा में लगातार वृद्धि रही है.
Location :New Delhi,DelhiFirst Published :February 09, 2025, 18:44 ISThomebusinessशहर से ज्यादा गांव में यूज हो रहे FMCG प्रोडक्ट, महंगाई में क्यों बढ़ी खपत
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News