Agency:News18HindiLast Updated:February 09, 2025, 17:43 ISTIRCTC Guru Kripa Yatra: आईआरसीटीसी ने सिख धर्म से जुड़े 2 पवित्र तख्तों की यात्रा के लिए एक शानदार टूर पैकेज लेकर आया है. इस पैकेज में यात्रियों को भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन से सफर करने का मौका मिलेगा.आइए जानते ह…और पढ़ेंसिख श्रद्धालुओं को रेलवे की बड़ी सौगातहाइलाइट्सIRCTC ने सिख श्रद्धालुओं के लिए खास टूर पैकेज लॉन्च किया.यात्रा में हजूर साहिब और पटना साहिब के दर्शन होंगे.पैकेज की शुरुआत 13,350 रुपये प्रति व्यक्ति से होगी.IRCTC Guru Kripa Yatra: भारतीय रेलवे की सहायक कंपनी इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (IRCTC) समय-समय पर शानदार टूर पैकेज लेकर आती रहती है. इस बार आईआरसीटीसी सिख धर्म से जुड़े 2 पवित्र तख्तों की यात्रा करने का मौका दे रहा है. आईआरसीटीसी के इस टूर पैकेज का नाम Guru Kirpa Yatra है. इस पैकेज के तहत सिख श्रद्धालु तख्त श्री हजूर साहिब (नांदेड़) और तख्त श्री पटना साहिब (पटना) के दर्शन कर पाएंगे. आइए जानते हैं कि इस टूर पैकेज की शुरुआत कब से हो रही हैं और सफर के लिए कितने रुपये खर्च करने होंगे.
यह टूर पैकेज 5 रात और 6 दिनों का होगा. इस पैकेज में यात्रियों को भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन (Bharat Gaurav Tourists Train) से सफर करने का मौका मिलेगा. पैकेज की शुरुआत मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल रेलवे स्टेशन से होगी. इस पैकेज की शुरुआत 16 मार्च, 2025 को होगी. इस स्पेशल ट्रेन में सफर करने वाले यात्री दादर, ठाणे, कल्याण, नासिक और मनमाड स्टेशनों से बोर्डिंग/डिबोर्डिंग कर सकेंगे.
Plan a spiritual trip aboard the Bharat Gaurav Tourist Train to witness the sublime beauty of Nanded Saheb and Patna Saheb, and immerse yourself in the enchanting charms of these Takhats. @TourismBiharGov @tourismgoi @RailMinIndia pic.twitter.com/932tBn6R2g
— IRCTC Bharat Gaurav Tourist Train (@IR_BharatGaurav) February 5, 2025
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News