लाल बत्ती पर खड़ी थीं गाड़ियां तभी आसमान से आ गिरा प्लेन, चौराहे पर हुआ ब्लास्ट, दिल दहला देने वाला वीडियो

Must Read

Agency:News18Hindi

Last Updated:February 09, 2025, 14:45 IST

Brazil Plane crash: ब्राजील के साओ पाउलो में एक छोटा विमान सड़क पर क्रैश हो गया, जिसमें विमान में सवार वकील और मोटिवेशनल स्पीकर मार्सियो कार्पेना और पायलट की मौत हो गई. हादसे में छह लोग घायल हुए. विमान उड़ान के…और पढ़ें

ब्राजील में प्लेन क्रैश. (Reuters)

ब्राजीलिया: ब्राजील के साओ पाउलो में एक छोटा विमान सड़क पर क्रैश हो गया. इससे विमान में सवार दो लोगों की मौत हो गई. विमान क्रैश शुक्रवार सुबह बर्रा फुंडा इलाके में एवेनिडा मार्क्स डी साओ विसेंट नामक प्रमुख सड़क पर हुआ. विमान में 49 वर्षीय वकील और मोटिवेशनल स्पीकर मार्सियो लौजाडा कार्पेना सवार थे जो मारे गए. पायलट गुस्तावो कार्नेइरो मेडेरोस की भी हादसे में मौत हो गई. विमान पोर्टो एलेग्रे जा रहा था. क्रैश होने के दौरान वह एक पब्लिक बस से जा टकराया और देखते ही देखते आग की लपटों में घिर गया. इस हादसे में छह लोग घायल हुए, जिनमें 5 बस यात्री और एक मोटरसाइकिल सवार है. फिलहाल सभी की हालत स्थिर बताई जा रही है.

मार्सियो लौजाडा कार्पेना के सोशल मीडिया पर 50 हजार से ज्यादा फॉलोवर्स थे. वह अपने फॉलोवर्स को अपने परिवार की शानदार जीवनशैली के बारे में दिखाते थे. रिपोर्ट्स के मुताबिक दिसंबर में उन्होंने आठ सीटर वाला जेट विमान खरीदा था. वह पोर्टो एलेग्रे की पोंटिफिकल कैथोलिक यूनिवर्सिटी (PUC) में कानून के प्रोफेसर भी थे. देश भर में मानव व्यवहार पर व्याख्यान देते थे. फुटेज में दिख रहा है कि विमान सड़क से टकराकर क्रैश हो गया, जिससे एक आग का गोला बना और धुएं का गुबार छा गया.

world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -