‘घमंड तो रावण का भी नहीं रहा’, केजरीवाल, सिसोदिया और सत्येंद्र जैन की हार पर बोलीं मालीवाल

Must Read

Delhi Election Result 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के नतीजे आ चुके हैं और अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी (आप) के हाथ से सत्ता जा चुकी है. भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने राजधानी में 27 साल बाद वापसी करते हुए पूर्ण बहुमत पाया है. चौंकाने वाली बात ये रही कि आम आदमी पार्टी के बड़े चेहरे- अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया, सत्येंद्र जैन और सौरभ भारद्वाज तक अपनी सीट नहीं बचा पाए और इन्हें भी हार का सामना करना पड़ा.
आप के दिग्गजों की हार पर पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने कहा, “घमंड और अहंकार किसी का भी ज्यादा दिनों तक नहीं टिकता, रावण का भी घमंड चूर-चूर हो गया था तो ये तो अरविंद केजरीवाल हैं. अगर हम इतिहास देखें तो वो गवाह है कि कभी भी किसी महिला के खिलाफ कुछ गलत हुआ है तो भगवान ने उन गलत करने वाले लोगों को दंड दिया है.”
‘अपनी सीट नहीं बचा पाए अरविंद केजरीवाल’
उन्होंने आगे कहा, “आज दिल्ली पूरी तरह से कूडादान बन गई है. हालात इतने खराब है कि दिल्ली में कहीं भी चले जाएं तो सड़कें खराब पड़ी हैं, लोगों को गंदा, सड़ा और बदबूदार पानी मिल रहा है, नालियां ओवर फ्लो कर रही हैं, जगह-जगह कूड़ा पड़ा है, वायु प्रदूषण चरम सीमा पर है और यमुना नदी साफ नहीं हुई तो इन सभी मुद्दों पर लोगों ने त्रस्त होकर ये हाल करके दिया कि अरविंद केजरीवाल अपनी खुद की सीट हार चुके हैं.”
आप के बड़े नेताओं की हार पर क्या बोलीं स्वाति मालीवाल?
राज्यसभा सांसद ने कहा, “इन लोगों को लगता था कि ये लोगों के साथ कुछ भी कर सकते हैं. मेरे साथ क्या-क्या नहीं किया. जिसने मेरी पिटाई की उसको जेड प्लस सिक्योरिटी दिलवाई. उसको लुटियन्स जोन में सांसद की कोठी दे दी गई. पंजाब का सर्वेसर्वा बना दिया गया. इतना झूठ और भ्रम फैलाया इन लोगों ने तो मुझे लगता है कि दिल्ली की जनता समझदार है और वो देख सकती है कि इन लोगों ने क्या किया. उसका जवाब वोटों से दिया है जनता ने.”
‘कथनी और करनी समान होनी चाहिए’
स्वाति मालीवाल ने अरविंद केजरीवाल पर प्रहार करते हुए कहा, “मुझे लगता है कि नेताओं की कथनी और करनी में ज्यादा फर्क नहीं होना चाहिए लेकिन आम आदमी पार्टी के नेताओं के इसमें अंतर रहा. कहा कुछ किया कुछ. घर न लेने की बात करके शीशमहल खड़ा कर दिया और सुरक्षा न लेने की बात करके खुद जेड प्लस सिक्योरिटी लेके बैठ गए. 10 सालों में इन लोगों ने क्या किया, जनता ने बता दिया है.”
बीजेपी के लिए क्या बोलीं स्वाति मालीवाल
उन्होंने बीजेपी को जीत की बधाई देते हुए कहा, “जनता ने बहुत उम्मीदों के साथ बीजेपी को वोट दिया है और मैं चाहती हूं कि वो जनता की उम्मीदों पर खरे उतरे. जब जब नारी के ऊपर वार हुआ है, तब-तब भगवान ने नारी को बचाया है. भगवान हैं और भगवान नारियों के साथ खड़े हैं.”
ये भी पढ़ें: PM Modi Speech: ‘अन्ना हजारे को मिली होगी पीड़ा से मुक्ति’, PM मोदी का केजरीवाल पर बड़ा निशाना

india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi

ENGLISH NEWS

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -