दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे आ गए हैं. दिल्ली में बीजेपी ने प्रचंड जीत के साथ आप को सत्ता से बाहर कर दिया है. इसी जीत के साथ बीजेपी की दिल्ली की सत्ता में 27 साल बाद वापसी हो गई है. दिल्ली चुनाव में सबसे ज्यादा चर्चा मुस्लिम बहुल मुस्तफाबाद सीट की है. यह ऐसी सीट है, जिसपर बीजेपी ने जीत हासिल की है. खास बात ये है कि इस मुस्लिम बहुल सीट पर असदुद्दीन ओवैसी ने भी अपना उम्मीदवार उतारा था.
मुस्तफाबाद सीट से बीजेपी ने मोहन सिंह बिष्ट को, आम आदमी पार्टी ने अदील अहमद खान, AIMIM ने दिल्ली दंगों के आरोपी मोहम्मद ताहिर हुसैन और कांग्रेस ने अली मेहदी को टिकट दिया था.
किसे कितना वोट मिला?
मुस्तफाबाद से मोहन सिंह बिष्ट ने जीत हासिल की. उन्हें 85215 वोट मिले. वहीं, आम आदमी पार्टी के अदील अहमद खान को 67637 वोट मिले. इस सीट पर आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार 17578 वोट से हारे. मुस्तफाबाद में तीसरे नंबर पर ताहिर हुसैन रहे, जिन्हें 33474 वोट मिले, जबकि कांग्रेस उम्मीदवार को 11763 वोट मिले.
क्या ओवैसी ने BJP को गिफ्ट कर दी ये सीट?AAP उम्मीदवार अदील अहमद खान की हार के पीछे की मुख्य वजह AIMIM के प्रत्याशी ताहिर हुसैन को माना जा रहा है. दरअसल, ताहिर को जितने वोट मिले, उससे कम वोट से आप प्रत्याशी को हार का सामना करना पड़ा. चुनाव प्रचार के दौरान भी आप के नेता वोटरों से यही अपील कर रहे थे कि AIMIM को वोट देकर अपना वोट बर्बाद न करें. अगर मुस्तफाबाद सीट से AIMIM आप के पूर्व पार्षद ताहिर हुसैन जैसे मजबूत उम्मीदवार को न उतारती तो नतीजे कुछ और हो सकते थे. उधर, सोशल मीडिया पर भी आप समर्थक ओवैसी पर मुस्तफाबाद सीट बीजेपी को गिफ्ट देने का आरोप लगा रहे हैं. 2030 में कांग्रेस बनाएगी दिल्ली में सरकार! AAP की हार के बाद जयराम रमेश का बड़ा दावा
india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi
ENGLISH NEWS