Delhi Assembly Election Results 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों बीजेपी नेता स्मृति ईरानी ने कहा कि संगठन ने बहुत अच्छा काम किया है. उन्होंने कहा, “अरविंद केजरीवाल ने वादा किया था कि वह भारतीय राजनीति में बदलाव लाने के लिए राजनीति में शामिल होंगे, लेकिन वह ऐसा करने में विफल रहे और शराब घोटाले के आरोपी बन गए. केजरीवाल ने बीजेपी और पीएम मोदी के विकास कार्यों का भी विरोध किया. मैं दिल्ली के लोगों को बधाई देता हूं क्योंकि उन्होंने पीएम मोदी के नेतृत्व और सुशासन में विश्वास दिखाया है.”
पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा, “भारतीय जनता पार्टी ने नरेंद्र मोदी की गारंटी पर दिल्ली में आज एक इतिहास रचा हैं. मैं दिल्ली की जनता का आभार व्यक्त करता हूं, जिन्होंने मोदी की गारंटी पर विश्वास कर बीजेपी को सेवा का मौका दिया. सत्ता के अहंकार में चूर अरविंद केजरीवाल आज हारे हैं. मेरा ये मानना है कि जनता ने उन्हें मुक्त किया है कि वो अपने कुकर्मों के लिए आराम से जेल जा सकें.”
आम आदमी पार्टी (AAP) के संयोजक अरविंद केजरीवाल को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के प्रवेश वर्मा ने नयी दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र में 4,089 मतों के अंतर से हरा दिया है, जो सत्तारूढ़ पार्टी के लिए बहुत बड़ा झटका है.
मोदी की गारंटी पर विश्वास कर भाजपा को सेवा का अवसर देने के लिए दिल्लीवासियों का आभार। pic.twitter.com/GrOQ4ncsTd
— Smriti Irani Office (@SmritiIraniOffc) February 8, 2025
(ये स्टोरी अपडेट की जा रही है…)
india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi
ENGLISH NEWS