दिल्ली विधानसभा चुनाव में बहुमत के साथ बीजेपी ने शानदार वापसी की है. बीजेपी 27 साल बाद दिल्ली की सत्ता में लौटी है. बीजेपी ने इस चुनाव से पहले अपने घोषणापत्र में तमाम बड़े ऐलान किए थे. बीजेपी के वादों पर भरोसा जताते हुए जनता ने जनादेश दिया. आइए जानते हैं कि बीजेपी ने दिल्लीवासियों से कौन से 10 बड़े वादे किए थे.
– बीजेपी ने वादा किया था कि दिल्ली में जन कल्याण की सारी योजनाओं को बरकरार रखा जाएगा. यानी बिजली-पानी और महिलाओं के लिए बस यात्रा फ्री रहेगी.
– बीजेपी सरकार दिल्ली की महिलाओं को हर महीने 2,500 रुपये देगी. गरीब परिवारों को एलपीजी सिलेंडर पर 500 रुपये की सब्सिडी मिलेगी. होली-दिवाली पर एक-एक सिलेंडर फ्री देने का भी बीजेपी ने वादा किया है.
– इसके अलावा 60 से 70 साल के बुजुर्गों के लिए पेंशन की राशि 2,000 रुपये से बढ़ाकर, 2,500 होगी. 70 साल से अधिक उम्र के बुजुर्गों, विधवाओं और दिव्यांगों को 2,500 से बढ़ाकर 3,000 की पेंशन मिलेगी.
– दिल्ली के युवाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए 15,000 रुपये की वित्तीय मदद का भी ऐलान बीजेपी ने किया था.
– दिल्ली के सरकारी शिक्षण संस्थानों में जरूरतमंद छात्रों को KG से PG तक मुफ्त शिक्षा मिलेगी.
– बीजेपी ने दिल्ली में गिग श्रमिकों के लिए 10 लाख का जीवन बीमा और 5 लाख रुपये का दुर्घटना बीमा का ऐलान किया है.
– ऑटोवालों के लिए 10 लाख का जीवन बीमा + 5 लाख का दुर्घटना बीमा. – 50000 नौकरियों का भी बीजेपी ने वादा किया है.
– इसके अलावा यमुना रिवर फ्रंट बनाने का वादा बीजेपी की ओर से किया गया है.
– राष्ट्रीय कॉमन मोबिलिटी कार्ड योजना के तहत छात्रों को दिल्ली मेट्रो में सालाना 4,000 रुपये तक की मुफ्त यात्रा. – बीजेपी ने दिल्ली में आयुष्मान योजना के तहत 5 लाख रुपये तक के फ्री इलाज का भी वादा किया है.- इसके अलावा बीजेपी ने 20 लाख स्वरोजगार के अवसर सृजित करने का बी वादा किया है. बल्लीमारान से इमरान हुसैन जीते तो ओखला से अमानतुल्लाह, जानें दिल्ली की सभी 70 सीटों का हाल
india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi
ENGLISH NEWS