नया ट्रेड वॉर शुरू करने वाले हैं डोनाल्ड ट्रंप! अगले हफ्ते करेंगे टैरिफ पर बड़ा ऐलान

Must Read

Donald Trump Trade War : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अब टैरिफ पर अपनी योजना को और आगे बढ़ाने जा रहे हैं. ट्रंप ने कई देशों पर जवाबी टैरिफ लगाने की योजना का खुलासा किया है. दरअसल, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप शुक्रवार (7 फरवरी) को जापान के प्रधानमंत्री शिगेरु इशिबा के साथ बैठक कर रहे थे. इस बैठक के दौरान ट्रंप ने कहा कि वह आने वाले हफ्ते में कई देशों पर टैरिफ का ऐलान करेंगे.

डोनाल्ड ट्रंप ने अपने चुनावी अभियान के दौरान टैरिफ को लेकर वादा किया था और राष्ट्रपति पद संभालने के तुरंत बाद ही उन्होंने कनाडा, मैक्सिको और चीन पर टैरिफ लगाने की घोषणा भी कर दी है. हालांकि उन्होंने कनाडा और मैक्सिको पर 25 प्रतिशत अतिरिक्त टैरिफ के फैसले को फिलहाल एक महीने के लिए स्थगित कर दिया है. लेकिन ट्रंप के कुछ और देशों पर टैरिफ के फैसले के बाद एक नया ट्रेड वॉर देखने को मिल सकता है.

दूसरे देशों से बराबरी का व्यापार चाहते हैं डोनाल्ड ट्रंप

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप चाहते हैं कि दुनिया के अन्य देशों के साथ भी अमेरिका का व्यापार बराबरी का हो. राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा, “मैं अगले हफ्ते इसकी घोषणा करूंगा, ताकि दूसरे देश हमारे साथ बराबरी का व्यवहार करें. हम ज्यादा नहीं चाहते लेकिन कम भी नहीं चाहते.”

दरअसल, ट्रंप ने जवाबी व्यापार की बात कही है. इसका मतलब है कि अगर कोई देश अमेरिकी सामानों पर ऊंचे टैरिफ लगाता है तो अमेरिका भी उस देश के सामानों पर उतने ही टैरिफ लगाएगा. इसके अलावा ट्रंप प्रशासन ऑटो टैरिफ पर भी विचार कर रहा है.

एक्सपर्ट्स को नकारात्मक प्रभाव का है अंदेशा

डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार (6 फरवरी) को व्हाइट हाउस में बजट पर चर्चा के दौरान रिपब्लिकन सांसदों को भी अपनी योजनाओं की जानकारी दे दी है. ट्रंप प्रशासन का मानना है कि विदेशा आयतित सामग्री पर ज्यादा टैरिफ लगाने से 2017 के टैक्स कटौती को आगे बढ़ाने के लिए रकम मिलेगी. बता दें कि वर्तमान टैरिफ से अमेरिका को वार्षिक राजस्व का मात्र 2 प्रतिशत मिलता है. वहीं, ट्रंप प्रशासन का यह भी मानना है कि टैरिफ बढ़ाने से कुछ लागतों की भरपाई हो सकती है.

हालांकि, स्वतंत्र विश्लेषकों ने ट्रंप के आने वाले फैसले को लेकर चेतावनी भी दी है. उनका मानना है कि इससे अमेरिका पर उल्टा असर भी हो सकता है और अमेरिका का कर्ज भी काफी ज्यादा बढ़ा सकता है. टैरिफ के बढ़ने से दूसरे देश भी हम पर जवाबी कार्रवाई कर सकते हैं और इससे अमेरिकी निर्यात भी प्रभावित हो सकता है. इसके अलावा इससे वैश्विक अर्थव्यवस्था पर नकारात्मक प्रभाव भी पड़ सकता है.

world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -