वैलेंटाइन्स डे पर दिल्ली-एनसीआर की इन खास जगहों पर जा सकते हैं आप, यादगार रहेगी डेट

Must Read

आप दिल्ली एनसीआर में रहते हैं और इस वैलेंटाइन डे पर अपने पार्टनर के साथ डेट पर जाने का प्लान कर रहे हैं तो हम आपकी मदद कर सकते हैं. वैलेंटाइन डे पर दिल्ली एनसीआर में होने वाले कुछ रोमांटिक फंक्शन के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं. जिन्हें आप मिस नहीं कर सकते. वैलेंटाइन 2025 वीक शुरू हो गया है. रोज डे यानी 7 फरवरी से शुरू होने वाला यह वीक 14 फरवरी तक चलेगा. 

प्यार के इस खास दिन को आपको अपने करीबी के साथ मनाना चाहते हैं? आपको अपने पार्टनर के साथ इस दिन को यादगार बनाने के लिए प्लान कर रहे हैं तो इसमें हम आपकी मदद कर सकते हैं. कपल्स डेट पर जाने की सोच रहे हैं तो ऐसा कुछ प्लान कीजिए जो आप दोनों के पसंद की हो. ताकि आप दोनों को अच्छा लगे.  यदि आप और आपका साथी पार्टी करने के शौकीन और सोशल हैं, तो यहां दिल्ली एनसीआर में आयोजित किए जा रहे कुछ वैलेंटाइन डे खास फंक्शन के बारे में बताया गया है, जिन्हें आपको बिल्कुल जाना चाहिए. 

कैंडललाइट इंडिया वैलेंटाइन डे स्पेशल

अगर आप और आपका साथी पश्चिमी शास्त्रीय संगीत का आनंद लेते हैं, तो कैंडललाइट इंडिया आपके लिए वैलेंटाइन डे स्पेशल कॉन्सर्ट लेकर आया है. यह एक ऐसा संगीतमय अनुभव होगा, जिसमें आप 14 फरवरी को मंडी हाउस के ग़ालिब ऑडिटोरियम में हज़ारों जलती हुई मोमबत्तियों के बीच बैठकर संगीतकारों को सुनेंगे. टिकट की कीमत लगभग ₹1099 होगी.

इम्परफेक्टो की प्रेम कथा – वैलेंटाइन डे

हौज खास के खूबसूरत नामों में, आप इस वैलेंटाइन डे पर एक मजेदार शाम के लिए इम्परफेक्टो जा सकते हैं. यहां आप रोमांटिक तरीके से सजाए गए रेस्टोरेंट में रोमांटिक डिनर का लुत्फ़ उठा सकते हैं. जहां खाने के लिए ढेर सारा खाना है. यहां का टिकट आपको लगभग ₹1000 में मिलेगा, और यह कार्यक्रम रात 8 बजे शुरू होगा.

TMP की इश्किया – वैलेंटाइन स्पेशल कविता और कहानी
अगर आप और आपका साथी कला, कविता और कहानियों के प्रेमी हैं, तो TMP की इश्किया – वैलेंटाइन स्पेशल कविता और कहानी एक ऐसा कार्यक्रम है जिसमें आपको ज़रूर शामिल होना चाहिए। यह कार्यक्रम 11 फरवरी को शाम 5 बजे TOT स्टूडियो, लाजपत नगर में आयोजित किया जा रहा है. टिकट की कीमत ₹200 से शुरू होती है.

वैलेंटाइन डे लेटर राइटिंग सोइरी
अगर आपके पार्टनर की प्रेम भाषा पुष्टि के शब्द हैं, तो आपको उन्हें वैलेंटाइन डे लेटर राइटिंग सोइरी में ज़रूर ले जाना चाहिए। यह कार्यक्रम 14 फरवरी को शाम 6:30 बजे आर्टिसन लैब – कॉन्सेप्ट स्टोर एंड कैफ़े, ग्रेटर कैलाश में आयोजित किया जाएगा. टिकट की कीमत लगभग ₹1999 है.

वैलेंटाइन सेलिब्रेशन स्मैश द्वारका
14 फरवरी को दोपहर 12 बजे से वैलेंटाइन सेलिब्रेशन स्मैश द्वारका में जाकर अपने और अपने पार्टनर के भीतर के बच्चे को जगाएं. इस कार्यक्रम में कई आर्केड और VR गेम होंगे. और बहुत कुछ पेश किया जाएगा. यह LGBTQ+ फ्रेंडली कार्यक्रम स्मैश, द्वारका सेक्टर 13 में आयोजित किया जाएगा, और टिकट की कीमत आपको ₹2999 होगी.

lifestyle, hindi lifestyle news, hindi news, hindi news today, latest hindi news, hindi news, hindi news today,

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -