Last Updated:February 06, 2025, 22:28 IST
Russia Ukraine War: अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप का प्रशासन अगले हफ्ते म्यूनिख सुरक्षा सम्मेलन के दौरान यूक्रेन युद्ध खत्म करने की योजना पेश करेगा. उधर, ज़ेलेंस्की युद्ध खत्म करने के लिए पुतिन से मिलने को भी तैया…और पढ़ें
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप यूक्रेन में शांति की नई योजना पर काम कर रहे हैं.
हाइलाइट्स
- ट्रंप प्रशासन जर्मनी में रूस-यूक्रेन युद्ध खत्म करने का प्लान पेश करेगा.
- यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की खुद भी पुतिन के साथ बातचीत के लिए तैयार.
- चंद घंटों बाद अमेरिकी राष्ट्रपति की ओर से इसके बारे में हो सकता है ऐलान.
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अगले हफ्ते सबसे बड़ा ऐलान करने वाले हैं. सूत्रों के मुताबिक, अगले हफ्ते जर्मनी में होने वाले म्यूनिख सुरक्षा सम्मेलन के दौरान ट्रंप प्रशासन यूक्रेन में युद्ध खत्म करने की योजना पेश करने जा रही है. इसके लिए ट्रंप ने अपने विशेष दूत कीथ केलॉग को जिम्मा सौंपा है. अगर रूस यूक्रेन युद्ध खत्म हो गया तो भारत-चीन ही नहीं, पूरी दुनिया में खुशी की लहर आएगी.
ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिका के वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि शांति योजना के बारे में अभी जानकारी नहीं दी जा सकती, लेकिन इतना तय है कि अमेरिका अपनी पूरी ताकत लगाकर इस युद्ध को रोकने जा रहा है. रिपोर्ट में कहा गया है कि योजना में संघर्ष युद्ध खत्म करने का प्रस्ताव होगा, लेकिन पूर्वी यूक्रेन के जिन इलाकों पर रूस ने कब्जा कर लिया है, वहां क्या स्थिति होगी, इसके बारे में स्पष्ट नहीं है. हालांकि, रूस इस बात की गारंटी देगा कि वह फिर कभी यूक्रेन पर हमला नहीं करेगा.
अमेरिका ने दिए संकेत
केलॉग ने पहले संकेत दिया था कि अमेरिका यूक्रेन पर दबाव डालेगा कि वह युद्ध खत्म होने के बाद तुरंत चुनाव कराए. रूस के राष्ट्रपति कार्यालय क्रेमलिन और ट्रंप प्रशासन के बीच बातचीत हो रही है. रूस ने खुद स्वीकार किया है कि पिछले कुछ दिनों में ट्रंप प्रशासन के साथ उसकी बातचीत चल रही है. क्रेमलिन ने बुधवार को ट्रंप की प्रशंसा की और कहा कि यूक्रेन को नाटो की ओर खींचना पश्चिम की गलती थी. क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेस्कोव ने कहा, मैं यहां कह सकता हूं कि वास्तव में व्यक्तिगत विभागों के बीच संपर्क हैं, और हाल ही में वे तेज हो गए हैं, मैं आपको कोई अन्य विवरण नहीं बता सकता.
ज़ेलेंस्की ‘पुतिन से मिलने के लिए तैयार’
इस सप्ताह की शुरुआत में, यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने भी अपने रूसी समकक्ष से बात करने की इच्छा दिखाई, जिन्हें उन्होंने अपना “दुश्मन” कहा था. यूक्रेनी नेता ने मंगलवार को ब्रिटिश पत्रकार पियर्स मॉर्गन के साथ इंटरव्यू में कहा, अगर यही एकमात्र तरीका है जिससे हम यूक्रेन के नागरिकों के लिए शांति ला सकते हैं और लोगों को खोने से बचा सकते हैं, तो निश्चित रूप से हम इस तरीके को अपनाएंगे. वह “कूटनीतिक मार्ग पर जाने” के लिए तैयार हैं, लेकिन वह “दुश्मन पुतिन” के प्रति दयालु नहीं होंगे.
अमेरिका का क्या मिलेगा
ज़ेलेंस्की यूक्रेन के दुर्लभ पृथ्वी खनिजों को सैन्य और आर्थिक सहायता के बदले अमेरिका के साथ साझा करने के मुद्दे पर ट्रंप के साथ भी सहमत हैं. उन्होंने कहा, हम इस तथ्य के लिए खुले हैं कि यह सब हमारे भागीदारों के साथ विकसित किया जा सकता है, जो हमें अपनी भूमि की रक्षा करने और अपने हथियारों, उनकी उपस्थिति और प्रतिबंध पैकेजों के साथ दुश्मन को पीछे धकेलने में मदद कर रहे हैं. और यह बिल्कुल सही है. यूक्रेनी नेता ने कहा कि दुर्लभ पृथ्वी खनिजों पर प्रस्ताव ट्रंप के साथ चर्चा में आया था जब उन्होंने पिछले साल सितंबर में अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव से पहले अमेरिका का दौरा किया था ताकि अपनी तथाकथित ‘विजय योजना’ पेश की जा सके.
February 06, 2025, 22:28 IST
ट्रंप करने जा रहे सबसे बड़ा ऐलान, रूस-यूक्रेन खुश होंगे, भारत-चीन करेंगे तारीफ
world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig
English News