प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर बोलते हुए कांग्रेस पर तीखा हमला किया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस का मूल मंत्र ‘फैमिली फर्स्ट’ है, जबकि BJP का ‘नेशन फर्स्ट’. मोदी ने कहा कि कांग्रेस के लिए ‘सबका साथ, सबका विकास’ संभव नहीं है. उन्होंने एससी, एसटी एक्ट को मजबूत बनाने, ओबीसी आयोग को संवैधानिक दर्जा देने और सामान्य वर्ग के गरीबों को 10% आरक्षण देने जैसे फैसलों का जिक्र किया. मोदी ने दावा किया कि उनकी सरकार ने 25 करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर निकाला है. उन्होंने मध्यम वर्ग और युवाओं के लिए की गई पहलों का भी जिक्र किया. मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने आजादी के तुरंत बाद ही संविधान निर्माताओं की भावनाओं की धज्जियां उड़ा दी थीं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के शासनकाल में लाइसेंस-परमिट राज था और कांग्रेस के पंजे से मुक्त होकर देश चैन की सांस ले रहा है. उन्होंने विकसित भारत के संकल्प का जिक्र करते हुए कहा कि जो इससे अछूता रहेगा, देश उसे अछूता कर देगा.
india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi
ENGLISH NEWS
PM Modi Speech: PM Modi ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा ‘संविधान की भावनाओं की धज्जियां उड़ा दी थीं’
- Advertisement -