Last Updated:February 06, 2025, 20:01 IST
Gaza News: इजरायल में हमास के लड़ाकों ने घुसकर सैकड़ों की हत्या कर दी थी और 250 को अगवा कर लिया था. इसके बाद इजरायल ने गाजा समेत अन्य हिस्सों पर हमला बोल दिया था. दोनों पक्षों के बीच संघर्ष विराम पर सहमति बन…और पढ़ें
इजरायल ने आर्मी को गाजा को खाली कराने के लिए प्लान बनाने को कहा है.
हाइलाइट्स
- गाजा से फिलिस्तीनियों को बाहर निकालने का प्लान बनाएगी आर्मी
- इजरायल के रक्षा मंत्री ने IDF को प्लान बनाने का दिया आदेश
- राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गाजा पट्टी को खाली कराने की कही थी बात
तेल अवीव (इजरायल). हमास के हमले से तिलमिलाए इजरायल ने गाजा पट्टी समेत अन्य पड़ोसी इलाकों को पूरी तरह से तबाह कर दिया. महीनों के रक्तपात के बाद आखिरकार कुछ सप्ताह पहले दोनों पक्षों के बीच संघर्ष विराम पर सहमति बन गई. इस बीच, अमेरिका के राष्ट्रपति ने गाजा को खाली कराने और वहां के लोगों को कहीं और बसाने की बात कह कर सनसनी फैला दी. इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात के बाद ‘प्रोजेक्ट गाजा’ पर काम करना शुरू कर दिया है. इजरायल ने ट्रंप के सपने को पूरा करने के लिए आर्मी को ग्रीन सिग्नल देते हुए प्लान बनाने का आदेश दिया है. राष्ट्रपति ट्रंप ने अपने बयान में गाजा पट्टी को खाली कराने की बात कही थी. साथ ही मिस्र और जॉर्डन जैसे देशों से अपेक्षा की थी कि वे फिलिस्तीनियों को अपने यहां शरण दें. बता दें कि गाजा की आबादी तकरीबन 21 लाख है.
New Delhi,Delhi
February 06, 2025, 20:01 IST
गाजा में होगा असली खेल, मचेगा गदर, नेतन्याहू की आर्मी प्लान बनाने में जुटी
global politics, world politics, politics news, hindi news, latest hindi news, hindi news today, latest hindi news, oxbig, oxbig news, oxbig news network, oxbig news hindi, hindi oxbig, oxbig hindi
English News