2 हफ्ते में ट्रंप के खिलाफ लोगों का फूटा गुस्सा, सड़कों पर उतरी सैकड़ों पब्लिक

Must Read

Agency:ए पी

Last Updated:February 06, 2025, 14:34 IST

अमेरिका में ट्रंप सरकार को अब अपनी ही जनता का विरोध झेलना पड़ रहा है. अभी सत्ता में आए 1 महीना भी नहीं हुआ है और देश के अधिकांश राज्यों की जनता एलन मस्क और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ सड़कों पर उतर आए हैं…और पढ़ें

ट्रंप-मस्क के खिलाफ सड़कों पर जनता. (एपी)

हाइलाइट्स

  • ट्रंप के खिलाफ अमेरिका में विरोध प्रदर्शन हो रहा है.
  • एलन मस्क और ट्रंप की नीतियों पर जनता काफी नाराज है.
  • सोशल मीडिया पर #Buildtheresitance ट्रेंड कर रहा है.

वाशिंगटन. डोनाल्ड ट्रंप इतिहास रचते हुए 4 वर्ष के वनवास के बाद फिर से अमेरिका की सत्ता में लौट आए हैं. इस बार उनको हनुमान के रूप बिलेनियर एलन मस्क जैसा साथी मिला है. सत्ता संभालते ही दोनों की ‘मेक अमेरिका ग्रेट अगेन’ की नीति ने पूरी दुनिया में हलचल मचा दिया है. चाहे कनाडा हो, मैक्सिको हो या फिर चीन सबकों इनके कठोर विदेश नीति का शिकार होना पड़ा है. ट्रंप ने आते ही अवैध प्रवासियों को उनके देश भेजना शुरू कर दिया है, अमेरिका में जन्मजात मिलने वाली नागरिकता के नियम को भी खत्म कर दिया है. बाकी सब तो ठीक है मगर ट्रंप ने गाजा को लेकर कोई मौकों पर ऐसा बयान दिया है जिसे लोगों को रास नहीं आ रहा है. अब उनके इन कार्रवाइयों का उनके देश में विरोध होने लगा है.

ट्रंप प्रशासन की शुरुआती कार्रवाइयों के खिलाफ बुधवार को अमेरिका के कई शहरों में लोग सड़कों पर उतर गए , उनकी नीति का विरोध-प्रदर्शन करने लगे. लोगों को ट्रंप की ओर से प्रवासियों के खिलाफ निर्वासन की कार्रवाई से लेकर ट्रांसजेंडर अधिकारों को वापस लेने और गाजा पट्टी से फलस्तीनियों को जबरन दूसरे देशों में भेजने के प्रस्ताव की निंदा का जमकर विरोध कर रहे हैं. विरोध का लहर आधे अमेरिका में भड़क उठा है. फिलाडेल्फिया, कैलिफोर्निया, मिनेसोटा, मिशिगन, टेक्सास, विस्कॉन्सिन, इंडियाना और कई अन्य शहरों में प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के विरोध में पोस्टर लहराए. ओहायो के कोलंबस में स्टेटहाउस के बाहर विरोध-प्रदर्शन में शामिल मार्गरेट विल्मेथ ने कहा, ‘मैं पिछले दो सप्ताह में लोकतंत्र में हुए बदलावों से चकित हूं, लेकिन यह बहुत पहले शुरू हो गया था.’ विल्मेथ ने कहा कि वह सिर्फ प्रतिरोध में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने की कोशिश कर रहे हैं.

इनकी तख्तियों को तो पढ़िए-

#Buildtheresitance हैशटैग के साथ ट्रंप का विरोध
सोशल मीडिया पर भी ट्रंप का विरोध हो रहा है. लोगों ने अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया. सोशल मीडिया पर #Buildtheresitance और #50501 के साथ आंदोलन चलाया गया. हैशटैग ‘50501’ के तहत एक दिन में 50 राज्यों में 50 विरोध-प्रदर्शन करने का आह्वान किया गया था. सोशल मीडिया पर कई वेबसाइट और अकाउंट पर ‘फासीवाद को अस्वीकार करें’ और ‘हमारे लोकतंत्र की रक्षा करें’ जैसे मैसेज के साथ विरोध किया गया. अमेरिका के कई इलाकों में जमा देने वाली ठंड पड़ रही है. इस ठंड की परवाह ना करते हुए लोगों सड़कों पर जमे रहे.

लोकतंत्र के लिए खतरा मस्क-ट्रंप की जोड़ी
अमेरिका के मिशिगन राज्य के ऐन आर्बर शहर में ट्रंप के खिलाफ सैकड़ों लोग सड़कों पर उतरे. उसी भीड़ की हिस्सा कैटी मिग्लिएट्टी ने चिंता जाहिर करते हुए कहा कि ट्रंप अमेरिका की तिजोरी (वित्त विभाग के डेटा) मस्क को सौंप कर रही है. यहां तक मस्क की पहुंच चिंताजनक है.उनके होर्डिंग पर मस्क को ट्रंप को कठपुतली की तरह नचाते हुए दिखाया गया है. मिग्लिएट्टी ने कहा, ‘अगर हम इसे नहीं रोकते हैं और संसद से कुछ करने के लिए नहीं कहते हैं, तो यह लोकतंत्र पर हमला है.’ कई शहरों में प्रदर्शन के दौरान मस्क और सरकारी दक्षता विभाग (डीओजीई) की आलोचना की गई.

मस्क को हमारी सरक्षा की गुप्त सूचना की जानकारी क्यों
मिसौरी की राजधानी जेफरसन में सीढ़ियों पर लगाए गए एक पोस्टर में लिखा था, ‘डीओजीई वैध नहीं है.’ इसमें सवाल किया गया था कि एलन मस्क के पास हमारी सामाजिक सुरक्षा की जानकारी क्यों है? संसद सदस्यों ने भी चिंता व्यक्त की है. अमेरिकी सरकार के लेनदेन में डीओजीई की भागीदारी से अमेरिकियो की सुरक्षा के लिए खतरनाक हो सकता है. सामाजिक सुरक्षा और मेडिकेयर जैसे कार्यक्रमों के भुगतान में चूक हो सकती है.

एलजीबीटीक्यू कम्यूनिटी में ट्रंप का विरोध
अलबामा में ‘एलजीबीटीक्यू-प्लस’ लोगों को निशाना बनाने वाली कार्रवाइयों का विरोध करने के लिए सैकड़ों लोग स्टेटहाउस के बाहर एकत्र हुए. मंगलवार को अलबामा के गवर्नर के इवे ने घोषणा की थी कि वह उस कानून पर हस्ताक्षर करेंगे, जो केवल दो लिंग (पुरुष और महिला) को मान्यता देता है. इवे की यह घोषणा से वहां पर काफी विरोध हो रहा है. दरअसल, गवर्नर का साइन संघीय सरकार के उस कानून, जिसमें कहा गया है कि अमेरिका में कोवल दो लिंग पहचाने जाएंगे, का ही एक रूप है. दरअसल, सत्ता में आते ही ट्रंप ने कहा था कि अमेरिका में केवल दो ही लिंग होंगे- मेल और फिमेल.

homeworld

2 हफ्ते में ट्रंप के खिलाफ लोगों का फूटा गुस्सा, सड़कों पर उतरी सैकड़ों पब्लिक

world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -