पेट का कैंसर जिसे गैस्ट्रिक कैंसर भी कहा जाता है. अनियंत्रित रूप से जब सेल्स बढ़ने लगते हैं तो पेट में कैंसर की शुरुआत होती है. पेट के पसलियों के सबसे ऊपर लेयर और उसे ठीक नीचे पेट लेयर में कैंसर होते हैं. हेल्थ एक्सपर्ट के मुताबिक पेट का कैंसर पेट के किसी भी हिस्से में हो सकता है. दुनिया के ज़्यादातर हिस्सों में पेट का कैंसर पेट के मुख्य हिस्से में होता है. इस हिस्से को पेट का शरीर कहा जाता है. पेट का कैंसर गैस्ट्रोएसोफेगल जंक्शन से शुरू होने की अधिक संभावना है. यह वह हिस्सा है जहां आपके द्वारा निगले गए भोजन को ले जाने वाली लंबी नली पेट से मिलती है. भोजन को पेट तक ले जाने वाली नली को एसोफैगस कहा जाता है.
दरअसल, पेट के कैंसर के लक्षण हर इंसान पर अलग-अलग दिखाई देते हैं. पेट के कैंसर के मरीज का इलाज इस बात पर निर्भर करता है कि कैंसर कहां है ? और कितनी दूर तक फैल चुका है. आजकल की खराब लाइफस्टाइल के कारण लोग अक्सर इस गंभीर बीमारी के चपेट में आ जाते हैं.
पेट के कैंसर होने पर कोई खास ऐसे लक्षण नहीं जो दिखाई देते हैं लेकिन आम से लक्षण को भी अगर आप गौर करेंगे तो इसका वक्त रहते इलाज संभव है. इसके लक्षण नॉर्मल से होते हैं. अगर इसका वक्त रहते इलाज नहीं किया गया तो यह शरीर के दूसरे अंगों में भी तेजी से फैल जाती है.
1. पेट में तेज दर्द-सूजन
पेट में कैंसर होने पर पेट में तेज दर्द और सूजन हो सकती है. अगर बिना किसी कारण दर्द लगातार बना है तो तुरंत सावधान हो जाना चाहिए. अक्सर दर्द पेट और सूजन पेट के ऊपरी हिस्से में होता है. ट्यूमर का साइज जैसे-जैसे बढ़ने लगता है पेट का दर्द भी बढ़ने लगता है. ऐसी कंडीशन में तुरंत डॉक्टर के पास जाना चाहिए.
2. पेट में ब्लोटिंग की प्रॉब्लम
खानपान सही न रहने की वजह से पेट में ब्लोटिंग की प्रॉब्लम हो जाती है. ये नॉर्मल भी हो सकता है लेकिन अगर लंबे समय से ब्लोटिंग हो रही है तो पेट के कैंसर का लक्षण हो सकता है. अगर पेट हमेशा फूला महसूस होता है तो इसे नजरअंदाज नहीं करना चाहिए. तुरंत चेकअप करवाना चाहिए, जिससे ब्लोटिंग का सही कारण पता चल सके.
3. सीने में जलन
सीने में जलन और दर्द भी एब्डोमिनल कैंसर के ही लक्षण हो सकते हैं. जब पेट में कैंसर होता है, तब पाचन खराब हो जाता है. इससे सीने में जलन और एसिड रिफ्लक्स की समस्या ट्रिगर कर सकती है. लंबे समय तक ऐसा रहने पर तुरंत डॉक्टर को दिखाना चाहिए.
ये भी पढ़ें: एनर्जी का पावर हाउस है दूध-मखाना, रोज खाना शुरू कर दें तो नहीं होंगे ये दिक्कतें
4. उल्टी-मतली जैसा लगना
अगर हर समय उल्टी और मतली जैसा फील हो रहा है तो पेट का कैंसर हो सकता है. ऐसा डाइजेशन खराब होने की वजह से होता है. जैसे-जैसे कैंसर बढ़ता है, समस्या भी बढ़ती जाती है. ऐसे लक्षण दिखने पर फौरन डॉक्टर को दिखाना चाहिए.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
ये भी पढ़ें:क्या आपको भी लग गई है बार-बार हाथ धोने वाली आदत? जान लें ये कितना सही
lifestyle, hindi lifestyle news, hindi news, hindi news today, latest hindi news, hindi news, hindi news today,
English News