दक्षिण अफ्रीका के बहाने ब्रिक्स देशों पर अमेरिका का निशाना, अब उठाया ऐसा कदम, जी-20 का रंग भी पड़ जाएगा फीका

Must Read

Agency:News18Hindi

Last Updated:February 06, 2025, 10:35 IST

US G20 South Africa: अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो दक्षिण अफ्रीका में जी-20 बैठक में शामिल नहीं होंगे. राष्ट्रपति ट्रंप ने दक्षिण अफ्रीका पर भूमि जब्ती और भेदभाव का आरोप लगाते हुए फंडिंग कटौती की धमकी दी. …और पढ़ें

अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने कहा है कि वह जी-20 की मीटिंग में शामिल नहीं होंगे.

हाइलाइट्स

  • अमेरिकी विदेश मंत्री रुबियो जी-20 बैठक में शामिल नहीं होंगे
  • ट्रंप ने दक्षिण अफ्रीका पर गलत तरीके से भूमि जब्ती का आरोप लगाया
  • अमेरिका ब्रिक्स देशों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रहा है

वॉशिंगटन: अमेरिका ने ब्रिक्स देशों के खिलाफ अपनी नजर टेढ़ी कर ली है. चीन के खिलाफ 10 फीसदी टैरिफ, भारतीय मूल के अवैध प्रवासियों को भारत भेजने और ब्राजील को टैरिफ की धमकी के बाद अब दक्षिण अफ्रीका को लेकर नई कार्रवाई हुई है. अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने कहा कि वह दक्षिण अफ्रीका में आयोजित होने वाली आगामी जी-20 मीटिंग में हिस्सा नहीं लेंगे. विदेश मंत्री रुबियो ने बुधवार को इसकी घोषणा की. वहीं इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दक्षिण अफ्रीका को अमेरिकी फंडिंग बंद करने की धमकी दी थी. दक्षिण अफ्रीका 20-21 फरवरी को जोहान्सबर्ग में जी-20 देशों के विदेश मंत्रियों की मीटिंग की मेजबानी करेगा.

दक्षिण अफ्रीका दिसंबर 2024 से नवंबर 2025 तक जी-20 की अध्यक्षता कर रहा है. अमेरिका के विदेश मंत्री का इस मीटिंग में शामिल न होना दक्षिण अफ्रीका के लिए किसी बड़े झटके से कम नहीं है. इससे पहले ट्रंप ने कहा था कि दक्षिण अफ्रीका जमीन जब्त कर रहा है और कुछ वर्ग के लोगों के साथ बहुत बुरा व्यवहार किया जा रहा है. उन्होंने धमकी दी थी कि इस मामले की जांच होने तक वह दक्षिण अफ्रीका के फंडिंग में कटौती करेंगे. ट्रंप के आरोपों के बाद दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामाफोसा ने देश की भूमि नीति का बचाव करते हुए कहा कि सरकार ने किसी भी जमीन को जब्त नहीं किया है.

world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -