Earthquake in Santorini Greece : दुनिया के सबसे मशहूर पर्यटन स्थलों में शामिल यूरोपीय देश ग्रीस के सैंटोरिनी आइलैंड में इस वक्त अफरा-तफरी का मौहाल है. द्वीप पर लगातार आ रहे भूकंप के कारण यहां के लोग खबराए हुए हैं. अब तक हजारों की संख्या में लोग द्वीप को छोड़कर भाग चुके हैं. पिछले सप्ताह से अब तक 6000 से ज्यादा पर्यटकों और स्थानीय निवासी पानी या हवाई मार्ग से द्वीप को छोड़कर जा चुके हैं.
उल्लेखनीय है कि पिछले 3 दिनों में पूरे इलाके में समुद्र के नीचे 500 से ज्यादा बार भूकंपीय गतिविधियां दर्ज की गई है. इसके कारण एजियन सागर में मौजूद निकटवर्ती द्वीपों पर भी घबराहट का माहौल है.
सरकारी ब्रॉडकास्टर ईआरटी ने पुष्टि की है कि सोमवार (3 फरवरी) से अब तक 500 से अधिक भूकंप दर्ज किए हैं, जिनमें सबसे शक्तिशाली भूकंप रिक्टर स्केल पर 5 की तीव्रता तक पहुंच गया है. वहीं, भूकंप के लगातार झटकों के बाद द्वीप पर मौजूद लोग हाई अलर्ट पर हैं और अधिकारी इस स्थिति पर अपनी नजर बनाए हुए हैं.
भूकंप को लेकर क्या कहते हैं भू-वैज्ञानिक?
प्रमुख भू-विज्ञानी एमथिमियोस लेक्कास ने ईआरटी से कहा कि अच्छी खबर तब होगी जब 5 से 5.5 की तीव्रता का भूकंप आएगा, जिससे हमे कोई समस्या या हानि नहीं होगी. दरअसल, बड़े झटके आने से जमीन के नीचे बन रहा दबाव रिलीज होगा और यह घटना धीरे-धीरे कम होगी.
वहीं, जियोडायनमिक इंस्टिट्यूट से रिसर्च डायरेक्टर एथानासियोस गनास ने टिप्पणी की कि बड़े भूकंप की संभावना कम हो रही है. गनास ने इस मामले पर कहा, “क्लस्टर परिदृश्य मजबूत हो रहा है, जिसका मतलब है कि हमारे पास बड़ा भूकंप नहीं होगा. वहीं, यह बताता है कि विपरीत परिदृश्य की संभावना धीरे-धीरे कमजोर हो रही है.”
इंस्टाग्राम आइलैंड के नाम से मशहूर है सैंटोरिनी द्वीप
अपने प्राकृतिक नजारों के लिए मशहूर सैंटोरिनी द्वीप को इंस्टाग्राम आइलैंड कहा जाता है. यहां हर साल लाखों की संख्या में पर्यटक घुमने आते हैं. हालांकि यह रहने वाले लोगों की संख्या मात्र 2000 है. लेकिन इस वक्त द्वीप पर आ रहे भूकंप के कारण लोग डरे हुए हैं और आइलैंड को छोड़कर भाग रहे हैं.
world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig
English News