‘ईरान के टुकड़े-टुकड़ कर देंगे’ वाली रिपोर्ट्स पर क्या बोले डोनाल्ड ट्रंप? फिर दी विनाश की धमकी

Must Read

Donald Trump On Iran: इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू अमेरिका के दौरे पर हैं. इस बीच अमेकिरा के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने उन रिपोर्ट्स का खंडन किया है जिनमें कहा गया कि अमेरिका इजरायल के साथ मिलकर ईरान के टुकड़े-टुकड़े कर देगा. उन्होंने कहा कि वो चाहते हैं कि ईरान सफल देश बने.

उन्होंने अपने ट्रुथ सोशल पर कहा, ‘मैं चाहता हूं कि ईरान एक महान और सफल देश बने, लेकिन ऐसा देश जिसके पास परमाणु हथियार न हो. संयुक्त राज्य अमेरिका, इजरायल के साथ मिलकर ईरान को टुकड़े-टुकड़े कर देगा, ऐसी रिपोर्टें बहुत बढ़ा-चढ़ाकर कही गई हैं.”

‘भगवान मिडिल ईस्ट का भला करें’

उन्होंने आगे कहा, “मैं एक सत्यापित परमाणु शांति समझौते को ज्यादा पसंद करूंगा, जो ईरान को शांतिपूर्वक बढ़ने और समृद्ध होने देगा. हमें इस पर तुरंत काम करना शुरू कर देना चाहिए और जब यह हस्ताक्षरित और पूरा हो जाए तो मिडिल ईस्ट में एक बड़ा जश्न मनाना चाहिए. भगवान मिडिल ईस्ट का भला करें!”

ईरान के साथ समझौता करने को तैयार ट्रंप लेकिन…

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान के साथ समझौता करने की पेशकश की, लेकिन साथ ही यह भी चेतावनी दी कि अगर ईरान नहीं मानता है, तो यह उसके घातक साबित होगा. इसके अलावा, उन्होंने ईरान की तेल बिक्री को रोकने के लिए उस पर अधिकतम दबाव डालने का आदेश दिया. ट्रंप के इस रुख में बदलाव देखा गया क्योंकि अपने पहले कार्यकाल में उन्होंने ईरान के परमाणु कार्यक्रम को रोकने के लिए हुए बहुराष्ट्रीय समझौते को रद्द कर दिया था.

बाद में, ट्रंप ने कहा कि उन्होंने निर्देश दिए हैं कि अगर ईरान उनकी हत्या का प्रयास करता है, तो उसे पूरी तरह मिटा दिया जाए. अमेरिकी अधिकारियों का कहना है कि ट्रंप के राष्ट्रपति बनने से पहले ही ईरान के रिवोल्यूशनरी गार्ड्स ने उन्हें मारने की साजिश रची थी. इस मामले में न्यूयॉर्क में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया था.

ईरान के तेल निर्यात को लेकर क्या बोले ट्रंप

ट्रंप ने ईरान की तेल बिक्री रोकने के लिए सख्त कदम उठाने की बात भी कही. उन्होंने कहा, मैंने ईरान पर अधिकतम दबाव की नीति फिर से लागू की है. हम फिर से कड़े प्रतिबंध लगाएंगे, ईरान के तेल निर्यात को शून्य कर देंगे और उनके आतंकवाद को धन देने की क्षमता को खत्म करेंगे. ट्रंप का यह प्रस्ताव उनके अनोखे कूटनीतिक तरीकों का हिस्सा है.

world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -