Last Updated:February 05, 2025, 12:45 ISTStock Market- बजट की घोषणाओं के बाद न सिर्फ MTNL बल्कि बाकी टेलिकॉम कंपनियों के शेयरों में भी तेजी देखी गई. बीएसई टेलिकॉम इंडेक्स में 1.4% की बढ़त दर्ज की गई और यह 2,806 अंक पर पहुंच गया.
कंपनी पर बैंकों का कुल ₹31,944.51 करोड़ का कर्ज है. हाइलाइट्सMTNL के शेयरों में 20% की तेजी आई.कंपनी का मार्केट कैप ₹3,500 करोड़ पार हुआ.बजट घोषणाओं के बाद टेलिकॉम शेयरों में उछाल.नई दिल्ली. भारी कर्ज के बोझ तले दबी सरकारी टेलिकॉम कंपनी महानगर टेलिफोन निगम लिमिटेड (MTNL) के शेयरों में आज यानी 5 फरवरी को धमाकेदार तेजी आई है. बीएसई पर कंपनी के शेयरों में 20% तक की बंपर तेजी देखी गई और शेयर ने ₹57.16 रुपये के स्तर पर पहुंच गया. हालांकि, शेयर पर सर्किट नहीं लगा. इस उछाल ने बाजार में हलचल मचा दी. इस तेजी के साथ ही कंपनी का मार्केट कैप ₹3,500 करोड़ तक पहुंच गया.
MTNL के शेयरों में इस उछाल के पीछे कई वजहें हैं. सबसे बड़ा कारण है कंपनी के एसेट मॉनेटाइजेशन प्लान्स को लेकर बढ़ती उम्मीदें. वित्त वर्ष 2026 के लिए कंपनी की परिसंपत्तियों को भुनाने की योजना ने निवेशकों में नई आशा जगाई है. इसके अलावा, केंद्रीय बजट 2025 में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा सरकारी स्कूलों और स्वास्थ्य केंद्रों को ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी से जोड़ने की नई योजना की घोषणा ने भी टेलिकॉम सेक्टर के शेयरों में जान फूंक दी.
टेलिकॉम सेक्टर में बजट बाद रैलीबजट की घोषणाओं के बाद न सिर्फ MTNL बल्कि बाकी टेलिकॉम कंपनियों के शेयरों में भी तेजी देखी गई. बीएसई टेलिकॉम इंडेक्स में 1.4% की बढ़त दर्ज की गई और यह 2,806 अंक पर पहुंच गया. MTNL के शेयरों में यह तेजी लगातार दूसरे दिन देखी गई. 4 फरवरी को भी कंपनी के शेयरों में 6% का उछाल आया था. बीते एक हफ्ते में MTNL के शेयर 25% तक मजबूत हो चुके हैं.
सरकार का समर्थन भी बड़ी वजहबजट के बाद CNBC-TV18 से बातचीत में डिपार्टमेंट ऑफ डिसइनवेस्टमेंट एंड पब्लिक एसेट मैनेजमेंट (DIPAM) के सेक्रेटरी अरुणीश चावला ने एमटीएलएल और बीएसएनएल को उनके एसेट मॉनेटाइजेशन में मदद करने की सरकार की प्रतिबद्धता की पुष्टि की. उन्होंने कहा कि इससे कंपनी की संपत्तियों की असली वैल्यू अनलॉक की जा सकेगी, देनदारियों को कम किया जा सकेगा और टेलिकॉम सेक्टर में नई ऊर्जा का संचार होगा.
एमटीएलएन पर कितना है कर्ज?हालांकि, MTNL की वित्तीय स्थिति अब भी चुनौतीपूर्ण है. कंपनी पर बैंकों का कुल ₹31,944.51 करोड़ का कर्ज है. पिछले साल अक्टूबर में अधिकांश सरकारी बैंकों ने MTNL के लोन अकाउंट्स को एनपीए (नॉन परफॉर्मिंग एसेट) के रूप में क्लासिफाई कर दिया था. दिसंबर 2024 के अंत तक सरकार की MTNL में 56.25% हिस्सेदारी है.
(डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी शेयर के प्रदर्शन के आधार पर है. चूंकि स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिम के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइट इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से सलाह जरूर लें. आपको होने वाले किसी भी नुकसान के लिए News18 हिंदी जिम्मेदार नहीं होगा.)
Location :New Delhi,New Delhi,DelhiFirst Published :February 05, 2025, 12:45 ISThomebusinessकर्ज में डूबी सरकारी कंपनी के शेयरों में आज आया 20 फीसदी उछाल
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News